मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के विरोध में रहिवासियों द्वारा सड़क जाम

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। असामाजिक तत्वों द्वारा गोमियां-ललपनियाँ मार्ग पर छरछरिया धाम स्थित मंदिर की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने पर रहिवासियों ने सड़क जाम कर दिया। घटना स्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी के सूझबूझ से बड़ी घटना होने से टली।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के ललपनिया मुख्य मार्ग स्थित छरछरिया धाम में असामाजिक तत्वों
ने मंदिर में घुसकर मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। जैसे हीं इस घटना की जानकारी रहिवासियों को लगी। रहिवासियों ने 5 नवंबर को उक्त सड़क को जाम कर टायर जलाकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए धर्म के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे।

इस संबंध में उक्त मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा कि 60 से 70 की संख्या में आए असामाजिक तत्वों ने मंदिर में घुसकर मूर्ति को तोड़ दी। इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गयी, जिससे डर कर वे अपने आप को बचाने के लिए मंदिर के बगल में एक कमरे में बंद कर लिया।

मंदिर में खंडित मूर्ति के संबंध में स्थानीय रहिवासी मुरली केवट ने कहा कि कुछ माह पूर्व भी पहाड़ की तलहटी पर बजरंग बली की मंदिर की मूर्ति को खंडित कर दिया गया था। आज फिर से हमारी आस्था पर प्रहार कर दिया गया। आखिर हम कहां जाएं। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

इस अवसर पर बोकारो जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी ने कहा कि प्रशासन दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दे, ताकि इस तरह की घटना की दोबारा पुनरावृत्ति ना हो। विश्व हिंदू परिषद के धनबाद विभाग मंडल विनय कुमार ने कहा कि यह दो समुदायों को लड़ाने की साजिश है, जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उक्त घटना के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए घटनास्थल पर डटे हैं। अधिकारियों द्वारा आपसी सूझबूझ से आक्रोशित रहिवासियों को समझा बुझा कर काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटाने में सफल हुए। प्रशासनिक पदाधिकारियों की सूझबूझ के कारण बड़ी घटना होने से टल गई।

मौके पर गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन, महुआ टांड थाना प्रभारी श्रीकांत, आईईल थाना प्रभारी अभिषेक महतो, तेनुघाट प्रभारी आशीष कुमार, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह साहित कई थानों के प्रभारी दल बल के साथ मौजूद थे।

 182 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *