आरकेएमयू ने की महाप्रबंधक के साथ 22 सूत्री एजेंडा वार्ता

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में कोयला श्रमिकों के हितों के लिए सतत संघर्षरत राष्ट्रीय कोयला मज़दूर यूनियन द्वारा 21 सितंबर को कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ एजेंडा वार्ता की।

जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता के साथ मजदूर संगठन राष्ट्रीय कोयला मज़दूर यूनियन (आरकेएमयू) कथारा क्षेत्र के प्रतिनिधियों की एजेंडा वार्ता हुई।

संगठन के प्रतिनिधियो द्वारा पूर्व में सौपे गए 22 सूत्री मांग पत्र के आलोक में हुई उक्त वार्ता में बांध कॉलोनी डिस्पेंसरी फिर से शुरू करने, सेवानिवृत्त कर्मियों का पे-प्रोटेक्शन रकम अविलंब भुगतान करने, जिन कर्मियों को घर से बुलाकर जरूरी कार्य में सेवा ली जाती है उन्हें प्रोत्साहन राशि देने, आदि।

सीसीएल द्वारा दी जाने वाली ऐड इन ग्रांट स्कूलों में क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों का निरीक्षण और खामियां पाए जाने पर उचित कार्यवाई करने, उन स्कूलों में स्वच्छ जल बच्चो को मुहैया करवाने के लिए आरओ लगाने की व्यवस्था करने, सुरक्षा प्रहरियों को वर्ष 2018 से ड्रेस नही मिला है उन्हें मुहैया कराने, आदि।

स्वांग व् कथारा वाशरी में पर्याप्त कन्वेयर बेल्ट और रोलर की व्यवस्था करने, सभी कॉलोनियो में पर्याप्त स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था करने, कॉलोनियो के पुराने ओवर हेड तार को बदलने, कमिर्यो के बैठने के लिए शेड की व्यवस्था करने सहित अन्य मांग शामिल है।

वार्ता के क्रम में प्रबंधन द्वारा श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया गया कि प्रावधान द्वारा श्रमिक हित से जुड़े मामले को पूरा करने का कार्य हर हाल में किया जाएगा।

वार्ता में श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों में आरकेएमयू कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर सिंह, सचिव अनूप कुमार स्वाईं, कथारा कोलियरी शाखा अध्यक्ष नागवंत प्रसाद, सचिव गणेश राम, जारंगड़ीह शाखा सचिव खगेश्वर रजक, संजय पासवान, महाप्रबंधक कार्यालय के अध्यक्ष संतन कुमार, सचिव शक्ति सिंह, कथारा वाशरी शाखा अध्यक्ष नूर आलम, आदि।

सचिव मिन्हाजूल आबेदिन, कार्यकारी अध्यक्ष विकास सिंह, मोजीलाल रविदास, गगनदेव राम, नागेश्वर राम मुख्य रूप से शामिल रहे। जबकि प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक एके सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार, एएमओ डॉ एमएन राम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 61 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *