करगली में जनता मज़दूर संघ बीएंडके क्षेत्र का समीक्षा बैठक

मजदूरों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा-कमलेश

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कल्याण मंडप करगली में 25 जुलाई को सीसीएल जनता मजदूर संघ बीएंडके क्षेत्र का एक दिवसीय समीक्षा बैठक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अघ्यक्षता क्षेत्रिय अध्यक्ष राहुल कुमार और संचालन मोहम्मद खुर्शीद ने किया।

इस अवसर पर जमसं यूनियन नेताओ ने कहा कि बीएंडके क्षेत्र मे संजय उद्योग और बीकेबी सहित अन्य आउटसोर्सिंग कंपनी के अधीन कार्यरत ठेका मजदूरों की स्थिति बद से बदतर है। ठेका मजदूरों की हाजिरी फार्म बी व सी रजिस्टर में नहीं बनती। इनका वीटीसी व आइएमई नहीं कराया जाता है, जो सरासर माइंस एक्ट का उल्लंघन है।

कहा गया कि ठेका मजदूरों का पीएफ भी जमा नहीं हो रहा है। उन्हें हाई पावर कमेटी की अनुशंसा का लाभ सही रूप से नहीं मिलता। कहा गया कि कोयला खदान की स्थिति भी काफी बदहाल है। कोयला निकासी को न तो पर्याप्त उपकरण, मशीनरी है और न ही स्टाफ है।

प्रबंधन को सिर्फ कोयला उत्पादन करने से मतलब है। डीजीएमएस के नियमों का प्रबंधन उल्लंघन कर कोयला उत्पादन कर रही है। कार्यक्रम में बीएंडके क्षेत्र में मजदूरो से संबंधित समस्याओं को विस्तार पूर्वक रखा गया। साथ हीं कहा गया कि उत्पादन का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है तो फिर मजदूरों की सुविधा में कटौती क्यों की जा रही है। कार्यशाला में मुख्य उद्देश्य सदस्यता बढ़ाने एवं संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया।

मुख्य अतिथि सीसीएल सलाहकार समिति सदस्य सह सीसीएल अध्यक्ष जनता मजदूर संघ कमलेश सिंह ने कहा कि ठेका मजदूर की बदौलत ही सीसीएल का कोयला उत्पादन दिनो दिन बढ़ रही है। सीसीएल प्रबंधन और ठेकेदार के गठजोड़ ने ठेका मजदूर की हालत बंधुआ मजदूर जैसी कर दी है। उन्होंने कहा कि मजदूरो के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा।

कहा कि हमारा संगठन मजदूर हित के लिए हमेशा आगे बढ़कर कार्य करता है। रीजनल कमेटी के सदस्य सह सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य रविंद्र नाथ सिंह और रीजनल सचिव ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह ने कहा कि कोयला उद्योग में कार्यरत ठेका मजदूरों की स्थिति बद से बदतर है।

चाहें उनके मजदूरी भुगतान का मामला हो या फिर अन्य सुविधा का। एक भी एग्रीमेंट को आज तक प्रबंधन ने सही रूप से लागू नहीं किया। सभी समस्याओ पर रीजनल कमेटी द्वारा गौर किया गया तथा आश्वासन दिया गया कि उचित फोरम पर वार्ता कर समस्याओं का निदान किया जाएगा। इस दौरान रीजनल कमेटी के सदस्यों ने करगली फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया।

मौके पर सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य सुखदेव प्रसाद, रीजनल उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, गोल्डन प्रसाद यादव, ढ़ोरी क्षेत्रीय सचिव विकास सिंह और अघ्यक्ष घीरज पांडेय सहित शंकर नायक, राजेश नायक, संतोष कुमार, विनोद कुमार शर्मा, भुलन सिंह, उज्जवल मुखर्जी, मैनाक मुखर्जी, कृष्णा राम, एमके मंडल, देवाशीष बनर्जी, हरिलाल, मनोज प्रताप सिंह, राजेश यादव, आरिफ असलम, पुष्पांजलि तिवारी सहित दर्जनों कामगार मौजूद थे।

 51 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *