समीक्षा  बैठक में जिलाधिकारी ने दिखाई तल्ख तेवर

शराब नष्ट करने का दर 85, 95 प्रतिशत से कम पर स्वीकृत नहीं-डीएम

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। राज्य सरकार (State Government) के संकल्पों को आगे बढ़ाते हुए 14 दिसंबर को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित समाहरणालय में पूर्ण शराब बंदी को लेकर समीक्षा बैठक की गई।

जिसमें उपस्थित सभी अधिकारियों के समक्ष ही जिलाधिकारी (डीएम) वैशाली उदिता सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों से वीडियो संवाद किया। समिक्षा बैठक में जिलाधिकारी सिंह ने तल्ख तेवर के साथ उन्हें सख्त निर्देश भी दिए। इस दौरान प्रभारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह भी उस वक्त वहां मौजूद रहे।

वीडियो संवाद मे डीएम सिंह ने थाना प्रभारियों को किसी भी तरह के संकोच की स्थिति में खुलकर अपनी बात रखने की नसीहत दी। साथ ही चेताया भी और कहा कि सभी थाना प्रभारी चौकन्ना रहें।

अपने क्षेत्र की सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए सूचनाओं पर कड़ी नजर रखें। क्यूंकि जहरीली शराब की बात थाना क्षेत्र में आई तो कार्रवाई तय मानी जाएगी।

इसलिए कोई ऐसी बात जो संकोच वश है उसे भी अपने सक्षम प्राधिकार तक खुलकर रखें, ताकि आपका पक्ष संदिग्ध नहीं रहे और प्रशासन पूर्ण शराबबंदी के लक्ष्य की तरफ तेज गति बनाए रखे। साथ ही जब्त शराब के विनष्टिकरण का प्रस्ताव भी एक सप्ताह के अंदर देना हर हाल में सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी सिंह ने समीक्षा के क्रम में प्राप्त आंकड़ों के हवाले से समीक्षा बाद कहा कि एक लाख लीटर शराब अब भी जिले के सभी थानों को मिलाकर नष्ट करने है।

जबकि 195 वाहनों के संदर्भ में संबंधित अधिकारी को संकेत करते हुए सख्त रूप से निर्देशित किया कि वे उन्हें उप स्थापित करें, ताकि इस संबंध में कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सके। मालूम हो कि समीक्षा के क्रम में मद निषेध अधिनियम 2016 का हवाला भी दिया गया। इसके तहत कार्यवाही में संतोषप्रद स्थिति जल्द लाने का निर्देश दिया, ताकि आगे कानून अपनी प्रक्रियाओं को आगे बढ़ा सके।

सबसे बड़ी बात को मौजूद अधिकारियों की मौजूदगी में थाना प्रभारियों के साथ साझा करते हुए डीएम ने कहा कि जिले में शराब विनष्टीकरण की दर 85 प्रतिशत ही है, जबकि 95 प्रतिशत से कम स्वीकार्य नहीं है।

यह एक सख्त व कड़वी जानकारी मानी जा रही है, जिससे पूर्ण शराबबंदी को और बल मिले। मौके पर डीएम सिंह और प्रभारी एसपी अशोक कुमार सिंह के अलावा महनार एसडीओ सुमित कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी जय प्रकाश नारायण, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा आमीर आलम, वरीय उप समाहर्ता और अधीक्षक मद निषेध के साथ साथ अन्य जुड़े अधिकारीगण मौजूद थे।

 297 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *