कसमार में पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह सह वनभोज

वनभोज में 31 साल पुराने बीते दिनों की याद कर यारों ने की जमकर मस्ती

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में रामलखन टुंगरी में 7 जनवरी को कसमार स्थित एसएस हाई स्कूल के 1992 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों ने वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया।

इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्रों ने 31 साल बाद हुए मिलन समारोह का लुत्फ उठाते हुए बचपन के दिनों की यादें ताजा कर जमकर मस्ती की। इस दौरान पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने दिवंगत मित्र स्व. मिथिलेश महाराज एवं स्व. मुकेश रजक को याद करते हुए दो मिनट मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर सहपाठियों ने विद्यालय में बिताए खूबसूरत पलों को याद करते हुए बताया कि कसमार हाई स्कूल के विद्यार्थियों की यह खासियत रही है कि जहाँ, जिस जगह पर है, वहां सफल मुकाम हासिल कि अपनी पहचान स्थापित किया है।

इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्रों ने समाजसेवा और मित्रों के सहयोग के लिए एक संगठन का निर्माण किया, जिसे केबीएसएस 1992 बैच नामकरण किया गया। इस संगठन के लिए शेखर शरदेंदु को अध्यक्ष, राजकिशोर महली को उपाध्यक्ष, नीलेश महाराज को सचिव एवं हारू रजवार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा दिलीप गंझू, गुलाम सरवर, अखिलेश्वर प्रसाद, सुभाष चन्द्र ठाकुर, सुकनाथ मुर्मू, सतीश कुमार एवं अमर कुमार पांडेय को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

वनभोज सह मिलन समारोह में उपरोक्त के अलावा मो. मुस्ताक, त्रिलोचन मोदी, मंजीत कपरदार, प्रताप पाल, दिनेश नायक, सफीक अंसारी, विकास पांडेय, रमेश कुमार नायक, शीन अख्तर, राजेश कुमार, यमुना महतो, शिवनंदन महतो, नारायण महतो, गंगा कपरदार, गजाधर जयसवाल, भगवान दास, सोमर महतो, दर्प नारायण मुखर्जी, बसंत लाहिरी, मधेश महतो, इस्लामुल हक, ख्वाजा गुलाम, निमाय चन्द्र प्रमाणिक, मो. शमीम, परमेश्वर घांसी, आदि।

ऋषिकेश चौबे, मुबारक हुसैन, ठाकुर नायक, रजाउल अंसारी, परशुराम महतो, ओमप्रकाश महतो, यमुना महतो, मुख्तार अंसारी, फेकन महली, विकास पांडेय, मटुकधारी महतो, दिनेश करमाली, सूर्यप्रकाश कपरदार, योगेंद्र मिश्रा, प्रकाश नायक, रवि ठाकुर, कार्तिक हजाम समेत अन्य सहपाठी मौजूद थे।

 68 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *