सेवा निवृत कामगारों को किया गया सम्मानित

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत कामगारों के सेवा निवृत होने पर 2 मई को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार तथा संचालन सहायक प्रबंधक कार्मिक आलोक कुमार ने किया। यहां सेवा निवृत 8 कामगारों में 7 उपस्थित रहे, जबकि एक सेवा निवृत महिला कर्मी अनुपस्थित रही।

महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह के अवसर पर उपस्थित एसओ (पी) जयंत कुमार ने कहा कि कामगारों के श्रम के बदौलत ही कंपनी आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सभी को समय के अनुकूल कुछ न कुछ अवश्य मिलता है। एसओ (पी) के अनुसार कंपनी नियम सर्वोपरि है, जिसका अनुपालन हम सभी को करना है।

विदाई सह सम्मान समारोह के अवसर पर श्रमिक नेता राज कुमार मंडल ने कहा कि स्वयं से अर्जित जीवन की अमूल्य कमाई को जो कंपनी द्वारा दिया जाएगा उसे संजोकर अवश्य रखें। यही भविष्य में काम आएगा। उन्होंने कहा कि आप किसी के बहकावे में न आएं। आपको खुद जो अच्छा लगे वही करें।

पीके जसवाल ने महाप्रबंधक की अनुपस्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समारोहों को गंभीरता पूर्वक समझने की जरूरत है। शमशुल हक ने कहा कि जिसने अपने जीवन का महत्वपूर्ण 35-40 साल कंपनी को दिया, उसके सेवा निवृति पर एक घंटा का भी समय महाप्रबंधक के पास नहीं है। यह आपत्तिजनक है।

इस अवसर पर श्रमिक नेता मथुरा सिंह यादव, अनूप कुमार स्वाईं, कामोद प्रसाद ने भी संबोधित करते हुए कामगारों के सेवानिवृत्ति के बाद उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी बाबू जान सहित कथारा कोलियरी के भगत राम, लखन सिंह, कथारा वाशरी के मकसूद आलम, आरआर शॉप के मोहम्मद इब्राहिम, स्वांग कोलियरी के रामेश्वर रविदास तथा गोविंदपुर भूमिगत खदान के सेवा निवृत कर्मी विश्वनाथ महतो को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, चांदी का सिक्का तथा ट्रॉली बैग देकर सम्मानित किया गया। जबकि कथारा वाशरी की सेवा निवृत महिला कर्मी कांति कुमारी अनुपस्थित रही।

सेवा निवृतो को एसओपी जयंत कुमार तथा उपस्थित श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर महाप्रबंधक कार्यालय के सहायक कार्मिक प्रबंधक सुप्रिया भारती सहित अन्य उपस्थित थे।

 219 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *