विभिन्न मांगों को लेकर सेवानिवृत्त संघ ने की बैठक

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा सेल प्रबंधन से विभिन्न मांगों के संदर्भ में सेवा निवृत्त संघ ने 21 नवंबर की शाम गुवा रेलवे मार्केट में बैठक की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त संघ के अध्यक्ष विश्वकेशन महापात्रों ने कहा कि बीते 13 नवंबर को पश्चिमी सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने सेवानिवृत संघ की मांगों को लेकर सेल के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर, महा प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन श्रीमंत नारायण पंडा तथा सेवानिवृत्त संघ के सदस्यों के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक की गई।

बैठक में कहा गया था कि बिना आवास खाली किए कंपनी के सेवानिवृत्त को उसका ग्रेच्युटी का पैसा जिस स्कीम के तहत किया गया है। इस स्कीम के तहत हम सभी अवकाश प्राप्त श्रमिकों को भी पैसा दिया जाए।

कहा गया कि जिस स्कीम के तहत सप्लाई या नोटशीट में काम करने वाले श्रमिकों का 60 साल पूरा हो जाने के बाद उसके आश्रित को नौकरी दी जाती है। साथ ही उनके आवास को उसके आश्रितों के नाम कर दी जाती है। इस स्कीम के अंतर्गत सेवानिवृत्त को भी नौकरी एवं आवास दी जाए।

बैठक में कहा गया कि कॉरपोरेट कार्यालय के आदेश के अनुसार कंपनी के इच्छुक श्रमिकों के सेवानिवृत्त उपरांत 2.5 लाख रुपए पर सेल कंपनी आवास आवंटन करे। नई दिल्ली के सेल कार्यालय के आदेश की प्रस्ताव का गुवा खान के सभी यूनियनों को हस्ताक्षर कर स्वीकृत दे दिया गया था।

जिसका लाभ सेल के अन्य सेक्टर यथा किरीबुरू, मेघाहातुबुरु, बोलानी तथा बोकारो में लागू है। वैसे ही स्कीम के तहत गुवा सेल खदान में भी लागू की जाए। परंतु, गुवा सेल प्रबंधन द्वारा सेवानिवृत्त श्रमिकों को सेल के प्रावधानों से वंचित कर दिया गया है।

उक्त बैठक में कहा गया कि अगर गुवा सेल प्रबंधन का यही रवैया रहा तो सभी सेवानिवृत्त श्रमिक आंदोलन के लिए विवश होंगे। बहुत जल्द आंदोलन की रूप रेखा बनाई जाएगी।

बैठक में विश्वकेशन महापात्रों, मुरली दास, मुरली राउत, दासों तिरिया, नवीदत्त महापात्रों, बलदेव दास, मंगल लकड़ा, मंगल तुबीद, प्रेमजीत सिंह, बनारस प्रसाद, राम सिंह, मालो बिरुवा, बंशीधर तांती, हरिपदो दास, सोमरा मिंज, हरिया गोच्छाईत, ओलिवर तिर्की, गोपाल लोहार, गोपाल मिस्त्री, ओनामो तांती सहित अन्य मौजूद थे।

 103 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *