एएडीओसीएम मे खान सुरक्षा के प्रति जागरूकता का लिया गया संकल्प

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) माइंस मे 20 दिसंबर को 66वां वार्षिक खदान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व् कामगारों द्वारा खान सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संकल्प लिया गया।

जानकारी के अनुसार बीते 15 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलने वाले सुरक्षा सप्ताह के 6ठे दिन वार्षिक माइंस सेफ्टी सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कामगारों को कार्य के दौरान मिलने वाली सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खान सुरक्षा महानिदेशालय धनबाद के डीएमएस विद्युत पी बालाकृष्णन, क्षेत्र के जीएम एम के अग्रवाल, आईएसओ रांची के नीरज कुमार, वेस्ट बोकारो से आये टीम कन्वेनर मृणाल भादरू, पीओ के आर सत्यार्थी आदि ने विधिवत झंडोत्तोलन कर एवं द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएमएस बालाकृष्णन ने कहा कि खान सुरक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य खदानों में काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान सुरक्षा के प्रति होने वाली कमियों की समीक्षा कर कामगारों को सुरक्षा नियमों के लिए जागरूक करना है।

जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि खान सुरक्षा सप्ताह कामगारों के हितों व सुरक्षा को लेकर आयोजित किया जाता है। खदानों में इस प्रकार के आयोजन से कार्यरत कर्मचारी अपनी सुरक्षा को लेकर तत्पर रहेंगे तथा उन्हें बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खदानों में काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए कई चरणों से गुजरना पड़ता है।

ऐसे में प्रत्येक कर्मी को अपनी सुरक्षा को लेकर कंपनी की ओर से मुहैया उपकरणों का निर्धारित नियमों के अनुसार उपयोग करना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना के समय अपने शरीर की सुरक्षा की जा सके।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी कामगारों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर एसओ माइनिंग अमिताभ तिवारी, एसओपी प्रतुल कुमार, सेफ्टी ऑफिसर गोपाल सिंह मीणा, पीओ शैलेश प्रसाद, क्षेत्रिय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उड़के, एसओसी उज्जवल कुमार सिंह, आदि।

मैनेजर ज्ञानदीप व राजीव कुमार, पीई मनोज साह, यूनियन प्रतिनिधि गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, घीरज पांडेय, छोटेलाल शर्मा, विनोद नायक, शशांक शेखर, अशोक अग्रवाल, के के दूबे, अमरेंद्र कुमार, अशोक कुमार सरकार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 

 100 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *