रितुडीह में शहीद महेश गोरांई की शहादत दिवस पर संकल्प सभा

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में रीतुडीह पुनर्वास क्षेत्र में 14 फरवरी को शहीद महेश गोरांई का शहादत दिवस संकल्प सभा के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य जन सहित स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार शहीद महेश गोरांई स्मारक समिति के तत्वाधान में 26वां शहादत दिवस शहीद गोराई के पैतृक आवास रीतुडीह पुनर्वास क्षेत्र में मनाया गया।

इस अवसर पर समिति के सचिव राज कुमार गोरांई ने कहा कि आज ही के दिन 14 फरवरी 1998 को अराजक तत्वों द्वारा मार्क्सवादी समन्वय समिति के संस्थापक कॉमरेड ए के राय के चुनाव प्रचार के दौरान महेश गोराई को मार दिया गया था।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गरीबों, मजदूरों, किसानों की लड़ाई में वे अग्रिम पंक्ति में रहते थे। उन दिनों नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास के लिए बोकारो कारखाने से विस्थापित हुए रैयतों, किसानों का आंदोलन चरम पर था। सामने लोक सभा चुनाव था। वे कॉ राय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि एक समझौता विहीन संघर्ष के माध्यम से ही उनके सपनों को पुरा किया जा सकता है। संकल्प सभा में शांति भारत, भीम रजक, अरविंद कुमार, विजय घटवार, राम दयाल सिंह गोकुल, भगवान साहू, महावीर मरांडी, दिनेश बेसरा, विद्याधर गोस्वामी, काशी नाथ गोराई, हाबु लाल, अब्दुल रऊफ, अमित कुमार सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। जबकि संकल्प सभा में समिति के दर्जनों कार्यकर्ता सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 53 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *