रीजनल सब-स्टेशन में नया ट्रांसफार्मर लगने से कॉलोनीवासियों में हर्ष

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बीते एक माह से बिजली संकट से जूझ रहे कॉलोनी वासियों में नया ट्रांसफार्मर लगने से हर्ष देखा जा रहा है। इसे लेकर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा 2 नंबर, 3 नंबर, 4 नंबर कॉलोनी वासियों सहित आसपास के इलाके के सैकड़ो रहिवासियों ने क्षेत्र के महाप्रबंधक तथा कथारा कोलियरी पीओ को साधुवाद दिया है।

ज्ञात हो कि छठ पर्व से पूर्व ही चार नंबर स्थित सीसीएल (CCL) के रीजनल सब-स्टेशन का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण पिछले एक माह से स्थानीय रहिवासी बिजली एवं जल संकट से जूझ रहे थे। हालांकि क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा इस दौरान सीसीएल के बीएंडके तथा चरही क्षेत्र से ट्रांसफार्मर मंगवा कर विद्युत व्यवस्था बहाल करने का पुरजोर प्रयास किया।

इसके बावजूद दोनों क्षेत्र से लाए गए ट्रांसफार्मर फिसड्डी साबित हुआ। इसे लेकर प्रबंधन के ऊपर रहिवासियों ने दबाव बनाना प्रारंभ कर दिया। इसी क्रम में बीते दिनों कॉलोनीवासियों द्वारा कथारा चार नंबर स्थित रीजनल सब स्टेशन के समक्ष जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया।

अंततः प्रबंधन बड़े निर्णय करते हुए बालीडीह के नीलम इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड से 2 माह के लिए तीन लाख के भाड़े पर 3 केवीए का ट्रांसफार्मर लाकर लगवाया। तब कहीं जाकर बिजली व्यवस्था बहाल हुई।

ट्रांसफार्मर लगने के दूसरे दिन 14 दिसंबर को क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी, परियोजना पदाधिकारी एनके दुबे, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयंता विश्वास, प्रभारी परियोजना अभियंता जयदीप मुखर्जी, फोरमैन इंचार्ज अनिल कुमार चौधरी ने विधिवत पूजा पाठ कर ट्रांसफार्मर का स्विच ऑन कर बिजली बहाल की। सुचनानुसार संध्या 6 बजे से उक्त ट्रांसफार्मर सुचारु रूप से काम करने लगा है।

इस अवसर पर राजू स्वामी, राजीव कुमार पांडेय, राजेश पांडेय, सर्वजीत कुमार पांडेय, राम अवतार चौहान, अजीत एक्का, शुकर गोप, जाकिर हुसैन, रोहिल अमीन, एसएन यादव, टेक नारायण यादव, संतोष कुमार, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद नसीम, जगलाल यादव के अलावा नीलम कंपनी के सुपरवाइजर आकाश मुखर्जी, कर्मी अखिलेश सिंह एवं अखिलेश यादव आदि उपस्थित थे।

 128 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *