दस पंचायत के रहिवासियों को हो रही है परेशानी-टीडी सिंह

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड के दस पंचायतवासियों की प्रखंड सह अंचल कार्यालय से दूरी के कारण विकास पर असर सहित जनहित को लेकर आंदोलन की तैयारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता सेनानी टिकैत उमरांव सिंह (Freedom fighter tikait) और शहीद शेख भिखारी समिति के अध्यक्ष पिछरी दक्षिणी के डहुआ निवासी टीडी सिंह आंदोलन को लेकर जनसंपर्क को निकल पड़े हैं। जनसंपर्क के दौरान सिंह ने बताया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय की दूरी कहीं-कहीं से 30 किमी से भी ज्यादा है।

ऐसे में कुछ काम के लिए जब प्रखंड सह अंचल मुख्यालय जाना पड़ता है, तो रहिवासियों का पूरा दिन निकल जाता है। इसके अलावा अधिकारी नहीं मिले तो पूरा दिन बेकार चला जाता है। दूरी है तो किराया भी काफी लगता है।

दूरी की वजह से बहुत चीजों की जानकारी व लाभ से यहां के रहिवासी वंचित रह जाते हैं। जबकि इन दस पंचायतों से बेरमो, जरीडीह, चन्द्रपुरा व नावाडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय नजदीक है। इसलिए ग्रामीणों को राहत पहुंचाते हुए सबसे नजदीक बेरमो प्रखंड (Brrmo Block) सह अंचल कार्यालय से जोड़ने की मांग उन्होंने उच्चाधिकारियों से की है।

 117 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *