विद्युत समस्या को लेकर रहिवासियों ने जेई का पुतला दहन किया

रहीमाबाद के बहेलिया टोला पानी टंकी पर विद्युत समस्या समाधान की मांग
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के रहीमाबाद पंचायत बहेलिया टोला समेत सम्पूर्ण प्रखंड में बिजली के लो वोल्टेज से रहिवासी परेशान हाल हैं।

जल्द हीं बिजली विभाग (Electricity department) समस्या का समाधान नहीं करता है तो इन्नौस करेगा सीरिया पावर हाउस का घेराव। उक्त बातें इन्नौस ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष आसिफ होदा ने 25 जुलाई को कही। इस अवसर पर विद्युत समस्या को लेकर रहिवासियों ने जेई का पुतला दहन किया।

ताजपुर प्रखंड के रहीमाबाद पंचायत के बहेलिया टोला में इनौस कार्यकर्ताओं ने काॅमरेड एजाज के घर से जुलूस निकाल कर बहेलिया टोला पानी टंकी पहुंचकर सभा में तब्दीली हो गया। सभा की अध्यक्षता इनौस उपाध्यक्ष मो. एजाज एवं संचालन मो. अरसद कमाल बब्लु ने किया।

सभा को चाॅद बाबु, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, मो. परबेज, एकलव्य कुमार, मो. जाकिर हुसेन, मो. दुलारे, मो. हसनेन, सुरज कुमार राम, मो. समसाद, आदि ने संबोधित किया।

ज्ञात हो कि रहीमाबाद पंचायत के बहेलिया टोला में पहले 63 केवीए का दो ट्रांसफॉर्मर था। गांव के उपभोक्ता का दोनों ट्रांसफॉर्मर पर लोड था। लगभग दो माह पूर्व जब से एक 63 केवीए के ट्रांसफॉर्मर को हटा कर 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है तब से गांव के सभी उपभोक्ताओं का कनेक्शन पुराने ट्रांसफार्मर 63 केवीए के ट्रांसफॉर्मर पर दे दिया गया है।

भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 200 केवीए का जो न्याय ट्रांसफॉर्मर लगाया है, उस पर मात्र 10 उपभोक्ता का कनेक्शन है। जिससे पुराने ट्रांसफार्मर का कई कई दिनों तक ट्रांसफार्मर का फिउज उड़ा रहता है। जिससे बहेलिया टोला के उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अभी भी बहेलिया टोला समेत कई पंचायत में तार पोल जर्जर है, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकता है। इस से बिजली विभाग का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि समय रहते बिजली विभाग समस्या का समाधान नहीं करता है तो इनौस चरणबद्ध आंदोलन करेगा।

 195 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *