निजी क्षेत्रों में भी एस/एसटी को मिले आरक्षण-राम

सीसीएल सिस्टा का 22वां केंद्रीय वार्षिक सम्मेलन सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया एस/एसटी इम्पलाइज एसोसिएशन सीसीएल सिस्टा का 22वां केंद्रीय वार्षिक सम्मेलन सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 20 जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में करगली महिला मंडल में हुई।

मुख्य अतिथि पूर्व सीजीएम (एमपीआईआर) कोल इंडिया (Coal India) एवं सिस्टा के राष्ट्रीय संस्थापक आरएस राम, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक ढोरी मनोज कुमार अग्रवाल, पूर्व जीएम (खनन) कथारा क्षेत्र राजमुनी राम एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एएन राम ने बाबा साहेब और क्रांतिकारी बिरसा मुंडा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संस्थापक आरएस राम ने कहा कि सभी लोग संकल्प लें कि सिस्टा के कारवां को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 1991 में सिस्टा के गठन के बाद सीजीएम रहते हुए भी पूरा समय दलितोत्थान में दिया। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य है कोल इंडिया के सभी सिस्टा भाइयों को एक सूत्र में बांधना। इसमें बड़ी कामयाबी मिली है।

आज सीआईएल की सभी अनुषंगी इकाइयों में संगठन का अपना वजूद है। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया में सिस्टा के जरिए पदोन्नति में आरक्षण दिलाया। सभी कंपनियों में रोस्टर बनवाया एवं बैक लॉग के पदों को भरवाया। इसमें सीआईएल प्रबंधन का भी सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि कई अहम मांगे अभी बाकी है, जिसे एकजुट होकर हासिल किया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि राजमुनी राम ने आरक्षण को दलितों का मूल अधिकार बताया। उन्होंने बाबा साहेब के सपनों को साकार करने के लिए संपूर्ण दलित समुदाय का आह्वान किया। उन्होंने नशाखोरी को समाज का दुश्मन बताया। उन्होंने निजी क्षेत्र में भी आरक्षण की मांग की। कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो दलित समुदाय 50 वर्ष पीछे जा सकता है।

सभी बड़े सार्वजनिक संस्थानों को निजी क्षेत्र में सौंपने की साजिश भीतर ही भीतर रची जा रही है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि जब तक जात-पात की व्यवस्था समाप्त नहीं हो जाती आरक्षण जारी रहना चाहिए। इस अवसर पर सीसीएल के कमेटी का पुनर्गठन किया गया। अतिथियों का स्वागत आलोक कुमार अकेला, दिनेश बैठा और लक्ष कुमार नारग ने किया। संचालन राम नारायण ने किया। अध्यक्षता डॉ अरुण कुमार ने किया।

मौके पर ढोरी क्षेत्र के एसओपी प्रतुल कुमार, एएसओ सीताराम यूके, राम अवध राम, भोला दिगार, डीबी मांझी, कृष्ण कुमार, भोला भारती, नागेश्वर भारती, बसंत राम, जसवंत कुमार सहित सीसीएल कर्मियों के साथ- साथ बड़ी तादाद में महिलाएं और पुरूष मौजूद थे।

 194 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *