प्रसिद्ध भूगर्भशास्त्री डॉ रंजीत रथ बने बीसीसीएल के सीएमडी

प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। बीसीसीएल के इतिहास में पहली बार एक वैज्ञानिक और इंटरनेशनल चेहरे को सरकार ने कोल इंडिया लिमिटेड की अनुसंगी ईकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का कमान सौंपा है। मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरशन ऑफ इंडिया के सीएमडी डॉ रणजीत रथ का चयन बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के रूप में हुआ है। पब्लिक सेक्टर इन्तर्प्राईजेज सिलेक्शन बोर्ड ने बीते 28 जून को डॉ रणजीत रथ के नाम पर मुहर लगा दी। इस पद के साक्षात्कार के लिए कई चेहरे भाग लिए थे।

जिनमें बीसीसीएल के वित्त निदेशक समीरन दत्ता, महानदी कोलफील्ड लिमिटेड (एमसीएल) के डीटी ओमप्रकाश सिंह व जीएम अनिल कुमार सिंह, सेंट्रल माइंस प्लानिंग एंड डवलपमेंट ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीएमपीडीआईएल) के डीटी क्रमश: रवीन्द्रनाथ झा व सतेंद्र गोमस्ता, नोरदर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के डीटी अनिंद सिन्हा, फर्टिलाइजर कॉर्पोरशन के केवी बालासुब्रमण्यम, एसई सेंट्रल रेलवे के सीपीओ राजेन्द्र अग्रवाल व सासन पावर के निदेशक उमेश कुमार महतो प्रमुख थे।

बीसीसीएल के नए सीएमडी डॉ रथ एक चर्चित भूगर्भ वैज्ञानिक हैं। पूरी दुनिया में उनकी ख्याति है। वे जीएसआई के डीजी भी रह चुके हैं। उत्तराखंड आपदा के समय उनके नेतृत्व में ही टीम गई थी। वे खनिज विदेश की संस्था काबिल का भी प्रमुख रह चुके हैं। वे आईआईटी मुम्बई, खड़गपुर, उत्कल यूनिवर्सिटी समेत कई शैक्षणिक व वैज्ञानिक संस्थाओं के अल्यूमिनी हैं। खान एवं खनिज पर उनकी कई चर्चित किताबें है, जिसमें सबसे प्रमुख भूमिगत भंडारण पर है।

देश में जब एफडीआई लागू हुआ और कोयले पर नई पॉलिसी बनी तब डॉ रथ ने नई नीति पर एक्सपर्ट व्यू दिए थे। वर्तमान में वे एमइसीएल के सीएमडी हैं।
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के पास कोकिंग कोल है। पिछले कुछ वर्षों से यह कम्पनी उत्पादन के मामले में फिसड्डी रही है। कई महत्वपूर्ण कोल ब्लॉको पर काम होना है। मिथेन गैस का एक्सप्लोरेशन भी शुरू होने की बात कही जा रही है। ऐसे समय में संकट ग्रस्त कम्पनी के कप्तान के रूप में एक राष्ट्रीय व्यक्तित्व का कमान सौंपना बहुत काफी मायने रखता है।

 291 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *