एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। कोविड महामारी के दौरान ऑक्सीजन, बेड, ऐंबुलेंस, आक्सीमिटर, सीटी स्कैन, वेंटिलेटर, चिकित्सक, नर्स, टेक्निशियन आदि के अभाव में मरे लोगों की याद में भाकपा माले द्वारा 11 जुलाई की संध्या समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर पोस्ट आफिस के पास दो मिनट का मौन धारण कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया गया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जानकारी देने के बाबजूद केंद्र सरकार इस ओर ध्यान नहीं दिया। स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में बड़ी संख्या में लोगों की अकाल मौत हो गयी।
एक ही ऐंबुलेंस में भर कर 5-5 शव ढ़ोये जा रहे थे। एक ही चिता पर कई शव जलाये जा रहे थे। माले नेता ने कहा कि कोरोना से हुई मौत के शव को नदी, तालाब में फेंका जा रहा था। शवो को कुत्ते, कौए नोंच रहे थे और मोदी सरकार चैन की नींद सो रही थी। लोग अपनों का अंतिम दर्शन, अंतिम संस्कार तक सम्मानजनक तरीके से नहीं कर पाये।
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में अपनों को याद कर सम्मानजनक तरीके से श्रद्धांजलि देकर तीसरे अवश्यंभावी लहर की तैयारी करने हेतु माले कार्यकर्ताओं ने सरकार से चिकित्सक, कर्मी, नर्स, ऐंबुलेंस, आक्सीजन, वेंटीलेटर, सीटी स्कैन आदि समेत उचित ईलाज की व्यवस्था उप स्वास्थ केंद्र से लेकर जिला अस्पताल तक में करने की मांग के साथ कोविड के मृतकों को 4-4 लाख रूपये मुआवजा, 3 महीने में सबको टीका देने की गारंटी की मांग मोदी सरकार से की है।
श्रद्धांजली सभा कार्यक्रम में ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, कांग्रेस के अब्दुल मालिक, माले के राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, बासुदेव राय, अर्जुन शर्मा, कुशेश्वर शर्मा, रामविलास राय, ललन दास, रवींद्र प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।
174 total views, 1 views today