एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना स्थित सांस्कृतिक संस्था लोक पंच द्वारा चार दिवसीय दशरथ मांझी नाट्य महोत्सव का आयोजन किया जाना है। इसे लेकर 8 अक्टूबर को कलाकारों ने नाटक की झलकियों का पूर्वाभ्यास किया।
उक्त जानकारी देते हुए सांस्कृतिक मंच लोक पंच के सचिव मनीष महीवाल ने बताया कि 9 से 12 अक्टूबर तक प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से शेखपुरा जिला के हद में बरबीघा थाना क्षेत्र के बेलाव में 4 दिवसीय दशरथ मांझी नाट्य महोत्सव का आयोजन होने वाला है।
यहां लोक पंच संस्था के अध्यक्ष राम कुमार सिंह, सचिव मनीष महिवाल, उपाध्यक्ष कुमार रोहित, संस्थापक सदस्य संजय कुमार सिन्हा, रोज सिंह एवं कलाकारों में रजनीश पांडेय, अरविंद कुमार, दीपा दीक्षित, राम प्रवेश, अभिषेक राज आदि कलाकार उपस्थित थे।
अध्यक्ष राम कुमार सिंह ने बताया कि महोत्सव में मंच नाटक के अलावा लोक नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुति की जाएगी। उन्होंने मीडिया के साथियों एवं दर्शकों को महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया। उपाध्यक्ष कुमार रोहित ने बताया कि लोक पंच बिहार की राजधानी पटना की एक सक्रिय सांस्कृतिक संस्था है, जिसकी स्थापना वर्ष 2011 में थी, जबकि इसका निबंधन वर्ष 2017 में कराया गया।
वरिष्ठ फिल्म निर्देशक एवं लोक पंच के संस्थापक सदस्य संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि हमने वर्ष 2017 से रदशरथ माँझी नाट्य महोत्सव की शुरूआत की थी। इसके बाद प्रतिवर्ष इसका आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें बिहार के विभिन्न नाट्य दलों द्वारा मंच एवं नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति बिहार के गांव में की गई है।
लोक पंच द्वारा आयोजित दशरथ मांझी नाट्य महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों में 9 अक्टूबर को कलयुग के सरपंच, जिसके निर्देशक कुमार गौरव एवं प्रस्तुति प्रयत्नम, 10 अक्टूबर को खेल जिसके लेखक अविजित चक्रवर्ती, निर्देशक मनीष महिवाल, प्रस्तुति लोक पंच, 11 अक्टूबर को नाटक देवासुर संग्राम, लेखक बिहारी लाल हरित, निर्देशक कुमार गौरव, प्रस्तुति प्रयत्नम तथा 12 अक्टूबर को नाटक ध्रुव चरित जिसके लेखक परमानंद दास, निर्देशक शशिभूषण सिंह तथा प्रस्तुति वीणा साहित्य सदन बेलाव है।
52 total views, 1 views today