एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने 27 अप्रैल को क्षेत्र के ढोरी खास 7-8 नंबर अंडर ग्राउंड खदान का निरीक्षण किया। बोर्ड के सदस्यों ने खदान में सुरक्षा के इंतजाम को लेकर असंतोष जाहिर किया।
निरिक्षण के उपरांत सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने बताया कि उत्पादन से ज्यादा मजदूरों की सुरक्षा सर्वोपरि है। पूरी सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन करें। कोई भी कामगार और अधिकारी खान के अंदर जाए तो सुरक्षा व्यवस्था के साथ जाए।
मौके पर पीओ रंजीत कुमार, क्षेत्रीय सेफ्टी ऑफिसर अरविद शर्मा, मैनेजर मृत्युंजय कुमार, सेफ्टी आफिसर अक्षय कुमार यादव, वेंटीलेशन ऑफिसर अंजनी कुमार सहित एरिया सेफ्टी सदस्य हीरालाल रविदास, नरेश प्रसाद महतो, राजू भूखिया, तुलसी प्रसाद महतो, बिगन सोनी, बैजनाथ महतो, विकास सिंह, अविनाश कुमार सिंह, जवाहर लाल यादव आदि शामिल थे।
278 total views, 1 views today