असली मोहन की हत्या, नकली मोहन लापता

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में चतरो चट्टी थाना क्षेत्र में कढमा रहिवासी असली मोहन महतो (Mohan Mahato) की हत्या कर दिया गया, जबकि नकली मोहन लापता बताया जा रहा है। घटना की पुष्टि थाना प्रभारी सहित मृतक के परिजन द्वारा किया गया है।

जानकारी के अनुसार मृतक मोहन महतो का पिता हरि महतो की दो पत्नी थी। एक पत्नी से बेटा और दूसरी से बेटी। हरी महतो लगभग 25 वर्ष पूर्व अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हिमाचल प्रदेश जीविका चलाने के लिए चला गया था।

वहीं उसका बेटा मोहन लापता हो गया। बेटा के लापता होने के बाद उसने दूसरे लड़के को बेटा बनाकर गांव लौट आया। उसका भी नाम मोहन ही रखा। बाद में उसकी शादी कर दी कर दिया गया। बताया जाता है कि 25 वर्ष बाद बीते वर्ष 2020 में उसका असली बेटा मोहन घर वापस लौट आया।

पहले तो उसकी मां ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया, लेकिन मोहन अपनी पुरानी बातों को अपने परिजनों को सुनाई तब जाकर मोहन की मां ने उसे असली बेटा मान लिया और घर पर ही रख लिया। रहिवासियों के अनुसार दोनों मोहन एक साथ घर पर रहने लगा।

असली मोहन पिछले 1 साल से घर पर अपना जीवन व्यतीत कर रहा था लेकिन नकली मोहन के रिश्तेदारों को यह मंजूर नहीं था कि असली मोहन को संपत्ति में कोई हिस्सा बटवारा मिले। उन्होंने असली मोहन और उसकी मां को रास्ते से हटाने के लिए बीते 28 अक्टूबर की रात दोनों की हत्या करनी चाहा।

जिसमें उसकी मां बच गई और असली मोहन को अपनी जान से हाथ गवाना पड़ा। उसकी मां ने घटना की सूचना पड़ोसियों को दी। घटना में तब नया मोड़ आया जब नकली मोहन घर से लापता है। वह पहले से हीं कहीं दूसरी जगह गया हुआ है।

घटना की पुष्टि करते हुए चतरोचट्टी थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने कहा कि शव को अपने कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

 778 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *