सुदूरवर्ती गाँव पहुँच उपायुक्त ने ग्रामीणों को जागरूक कर टीका दिलवाया

उपायुक्त ने देवीपुर प्रखंड के विभिन्न वैक्सिनेशन सेंटर का किया औचक निरीक्षण
एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district Deputy commissioner Manjunath Bhajantri) नेेे 2 जून को जिले के सुदूरवर्ती देवीपुर प्रखंड अंतर्गत चल रहे कोविड टीकाकरण को लेकर विभिन्न वैक्सीनेशन कैम्प का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। यहां उपायुक्त ने टीकाकरण कैम्प में उपस्थित एवं टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों का उत्साह बढ़ाया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सुदूरवर्ती गांव पननबौना पहुँच कर धीमी गति से चल रहे कोविड टीकाकरण को शत प्रतिशत करने के उद्देश्य से घर-घर जाकर ग्रामीणों को कोविड टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया।
गांव भ्रमण के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा रजपुरा पंचायत के (कार्यकारी) मुखिया किरण किस्कू, गांव के प्रधान सुनील मुर्मू एवं ग्रामीणों को जागरूक करते हुए अपनी उपस्थिति में उक्त गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र में चल रहे टीकाकरण केन्द्र में कोविड-19 का टीका दिलवाया। साथ हीं कोविड टीका को लेकर फैली भ्रांतियों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने में टीकाकरण सबसे प्रभावशाली तरीका है। आप सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा व सुविधा हेतु सुरक्षित गांव, हमर गांव अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शत प्रतिशत जनमानस को कोविड टिका से लाभान्वित किया जा सके। उन्होने कहा की कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सभी भ्रांतियां पूर्ण रूप से अपुष्ट व गलत है। कोविड वैक्सीन हम सभी के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लें। एक जिम्मेवार नागरिक होकर दूसरों को भी जागरुक करने का कार्य करें। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं उपयोगी है। टीकाकरण किसी बीमारी को ठीक नहीं करता, बीमारी के रोकथाम के लिए कार्य करता है। इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अपने लिए और अपनों की सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। वैक्सिनेशन के समय कोविड नियमों यथा-सामाजिक दुरी, मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण के क्रम में उपायुक्त भजंत्री द्वारा ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीका व कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के उदेश्य से सभी पंचायतों में जांच दल व सर्वे दल द्वारा जांच किया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, सखी मंडल के सदस्यों द्वारा जांच व सर्वे कर जिन व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण जैसे सर्दी-बुखार, खांसी व अन्य लक्षण मिलेंगे, उनकी कोरोना जांच प्रखंड स्तर पर कर आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जायेगी। साथ हीं होम आइसोलेशन में रहनेवालों को होम आइसोलेशन किट दिया जाएगा। जिन मरीजों के घरों में होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं है, उन्हें कोविड केयर सेंटरों में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि गंभीर लक्षण वाले संक्रमितों को कोविड अस्पतालों में रेफर किया जाएगा। ऐसे में आवश्यक है कि वर्तमान में संक्रमण के रोकथाम को लेकर सभी साफ-सफाई, बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग व सामाजिक दूरी का अनुपालन अवश्य करें, ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके।
दौरे के क्रम में उपायुक्त के अलावे सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, देवीपुर अभय कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया आदि उपस्थित थे।

 237 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *