दो साल बाद स्कूलों में लौटी रौनक

अप्रत्याशित भीड़ के कारण रास्ते से लौटे महाप्रबंधक

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। पुरे दो साल बाद क्षेत्र के स्कूलों के खुलने से स्कूलों में एकबार फिर रौनक देखने को मिला। स्कूल खुलने से बच्चों और अभिभावकों ने खुशी जताई है।

इस दौरान सड़को पर स्कूली बच्चों व् अभिभावकों की भारी भीड़ के कारण कई जगह सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गया। सड़क जाम में फंसे बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के राव (Genral Manager MK Rao) को बैरंग वापस लौटना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में दो साल बाद कार्मेल स्कूल करगली में नए सत्र की पढ़ाई 4 अप्रैल से शुरू हो गई।

दो वर्ष बाद स्कूल आए नए और पुराने छात्रों के बीच उत्साह देखने को मिला। नए सत्र का शुभारम्भ एसेम्बली के बाद स्कूल के प्राचार्य ने किया। बताया जाता है कि सुबह 9:30 बजे स्कूल छुट्टी के बाद लगभग आघे घंटे स्कूल और गांधी चौक के बीच सड़क जाम रहा है।

जिसके कारण रहीवासियों को काफी परेशानी हुई। संयोगवश उसी समय बीएंडके जीएम एमके राव खदान से वापस अपने आवास जा रहे थे। लेकिन सड़क जाम के कारण उनको बैरंग वापस लौटना पड़ा।

जबकि क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार (Administration Rajeev Kumar) और क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक रंजन कुमार प्रधान को करगली गेट गांधी चौक से गाड़ी से उतरकर पैदल ही महाप्रबंधक कार्यालय जाना पड़ा। मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 381 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *