बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ों को किया गया पुरस्कृत
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में रामनवमी का त्यौहार पूरी तरह शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इस अवसर पर बीते 30 मार्च की देर रात तक विभिन्न अखाड़ों के कलाकारों द्वारा झांकी तथा कला प्रदर्शन किया गया।
देर रात मुख्य अखाड़ा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बेरमो विधायक कुमार जयमगल सिंह, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह, ढोरी जीएम एमके अग्रवाल, बीएंडके जीएम एमके राव, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी, महिला चिकित्सक डॉ उषा सिंह आदि ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ों को पुरस्कृत किया।
जानकारी के अनुसार बेरमो में रामनवमी की धूम, गगनचुंबी महावीरी पताका और मनमोहक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। इस बार रामनवमी पूजा की धूम अभूतपूर्व रही। बेरमो के लगभग 100 अखाड़ों से अधिक अखाड़ों ने अपनी झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली। शोभायात्रा देर रात तक चली।
इसके बाद दिन भर के हुए कार्यक्रम और अखाड़ों के प्रदर्शन के आलोक में निर्णायक मंडली द्वारा झांकी, बैंड आदि के बेहतर प्रदर्शन के लिए अखाड़ों को चिन्हित किया गया। कार्यक्रम में रामभक्तो द्वारा शस्त्र चालन प्रदर्शन भी किया गया।
इस दौरान कई युवतियों ने भी तलवार तथा अन्य शस्त्र चालन का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। मौके पर शांति श्याम फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने भी लाठी चालन में अपनी कला का प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि त्यौहार हमेशा आमजन को एक साथ मिलकर रहने की सीख देता है। बेरमो में जिस प्रकार रहिवासी एक दूसरे का सहयोग करते हैं और शांतिपूर्वक त्यौहार मनाते हैं, यह काफी अच्छी बात है। कलाकारों द्वारा भगवान शिव की विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया गया। साथ ही भगवान कृष्ण की रासलीला का भी प्रदर्शन किया गया।
बेरमो में अखाड़ों की भारी भीड़ के बावजूद जुलूस और शोभा यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हुई। पूरे कार्यक्रम के दौरान कहीं से किसी भी प्रकार की कोई अशोभनीय घटना की सूचना नहीं मिली। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस की भी भूमिका सराहनीय रही।
बेरमो एसडीओ अनंत कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रविंद्र सिंह व शैलेश चौहान आदि पुलिस अधिकारी पूरी तरह तत्पर दिखे। सभी अखाड़ों के जुलूस के साथ पुलिस की एक टीम भी साथ में थी।
123 total views, 1 views today