30 मार्च, 2 से शाम 6 बजे तक चलेगा राम कथा

कांग्रेसी नेता अर्चना शर्मा ने लगाई हाजरी

प्रहरी संवाददाता/जयपुर (राजस्थान)। चरणदास धाम (Charandas Dham) में चल रही राम कथा में व्यास पीठ से आचार्य कृष्ण कांत शर्मा बृजवासी ने भगवान के अवतार प्रमोजन की कथा सुनाई और बताया की अपने भक्त के लिए भगवान स्वयं अवतार लेकर पृथ्वी पर आते हैं तथा संतों, आदि।

भक्तों को सुख देकर और असुरों का नाश करके अपना उद्देश्य पूर्ण करते हैं। 24 मार्च से शुरू हुए इस कथा का समापन 30 को होगा। समाज कल्याण बोर्ड (Board) की अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने भी अपनी हाजरी लगाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 मार्च तक चलने वाले राम कथा में कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा और एडवोकेट (Advocate) ललित शर्मा सुषमा पारीक सहित कई गणमान्य और भक्तों ने अपनी हाजरी दर्ज कराई।

व्यास पीठ से आचार्य कृष्ण कांत शर्मा ने बताया कि मनु शतरूपा ने तपस्या करके भगवान विष्णु से पुत्र रूप में आने का वरदान मांगा जिसके बाद भगवान ने पृथ्वी पर आने के लिए नारद मुनि से श्राप ग्रहण किया।

अपने धाम के द्वारपालों जय और विजय को सनकादिक ऋषियों के श्राप के माध्यम से पृथ्वी पर तीन जन्मों तक असुरों के रूप में भेजा। जिसके बाद वह स्वयं अपने अवतार की भूमिका तैयार कर सकें।

कथा में राम जन्म होने के पश्चात मिठाई खिलौने वस्त्र आदि का उछाल किया गया। आयोजक भगवती सहाय शर्मा ने सभी भक्तों को राम जन्म की बधाई दी। सभी भक्त ने जन्मोत्सव का आनंद लिया।

 156 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *