राकोमयू प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त महाप्रबंधक का किया स्वागत

कथारा क्षेत्र का गौरवशाली इतिहास रहा है-अजय सिंह

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय श्रम संगठन इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय (National) कोलियरी मजदूर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल बीते 23 जून की संध्या बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर नवनियुक्त महाप्रबंधक हर्षद दातार का स्वागत किया। इस अवसर पर यूनियन के कई वरीय पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार राकोमयू प्रतिनिधिमंडल महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में क्षेत्र के नवनियुक्त महाप्रबंधक हर्षद दातार से मिलकर महाप्रबंधक (General manager) के रूप में पदभार ग्रहण के पश्चात हुई मुलाकात में सबसे पहले क्षेत्रीय समिति की ओर से पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

प्रतिनिधिमंडल को महाप्रबंधक ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र का उत्पादन और श्रमिकों का वेलफेयर उनकी प्राथमिकता है। श्रमिक संगठन तथा मजदूरों के सहयोग से क्षेत्र को आगे बढ़ाना है। सभी के बीच समन्वय स्थापित कर स्वच्छ मानसिकता के साथ श्रमिकों के साथ न्याय हो इसका प्रयास होगा।

जीएम ने कहा कि क्षेत्र के उत्पादन पर ही हम सभी का भविष्य उज्जवल हो सकता है। यह तभी संभव है, जब एक मजबूत संकल्प और टीम भावना के साथ लोग कार्य कर सकेंगे। इसके लिए हम सबों को अपने कर्तव्य का निर्वाह करना होगा।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि कथारा का गौरवशाली इतिहास रहा है। सीसीएल में सबसे अधिक मेन पावर कथारा क्षेत्र में है। बावजूद इसके चिकित्सा के मामले में व्यवस्था उचित नहीं है। मजदूर अपने मौलिक अधिकार से वंचित न हो प्रबंधन इस का ख्याल करें।

इस अवसर पर मुख्य रूप से यूनियन के सीसीएल (CCL) ज़ोनल अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय, उपाध्यक्ष अंजनी त्रिपाठी, बेरमो प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के अलावा अवधेश कुमार सिंह, हंसराज प्रसाद, वेदव्यास चौबे, आशीष चक्रवर्ती, हेमलाल महतो, शब्बीर अंसारी मुखिया, उत्तम कुमार, एच अधिकारी, आदि।

मोहम्मद कलीम, राजेंद्र दास, शहादत हुसैन, इस्लाम अंसारी, रंजीत कुमार सिंह, मोहम्मद कयूम, गुरनाम सिंह, शिवपूजन सिंह, शब्बीर अहमद अंसारी, एनके त्रिपाठी, बीएन तिवारी, कमल कांत सिंह, सुरेश कुमार महतो, नवाब हुसैन, राकेश कुमार, अमनदीप सिंह, महमूद अंसारी, सूर्यकांत त्रिपाठी, सी एस प्रसाद, सुजीत मिश्रा, आदि।

विजय नायक, शिवलाल टूडू, भुनेश्वर रवानी, मंसूर खान, हरिहर नोनिया, शमशेर अली, पंच राम जबकि प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार (Administration Jayant Kumar), क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार उपस्थित थे।

 154 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *