रेलवे के असिस्टेंट ऑडिट अधिकारी ने की आत्महत्या

पत्नी से विवाद बनी आत्महत्या का कारण

प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर के एक असिस्टेंट ऑडिट अधिकारी ने अपने रेलवे आवास मे पंखे के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक रेलवे जोनल कार्यालय हाजीपुर में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। मृत्यु के पूर्व उसकी अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुई थी।

पुलिस के अनुसार यह घटना हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के कौनहारा घाट स्थित रेलवे कॉलोनी की है। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ एवं सदर एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का निरिक्षण किया। मृतक की पहचान यूपी के देवरिया जिले के 34 वर्षीय प्रदीप कुमार मणि के रूप मे हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल की अहले सुबह में मृतक को अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद मृतक ने अपनी पत्नी को घर के बालकनी मे बंद कर दिया। शोर सुनकर आसपास के रहिवासियों की भीड़ जमा हो गयी थी।

कहते हैं कि कुछ देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। उसके बाद
मृतक रूम में अपने आपको बंद कर पंखे के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही कॉलोनी में रहने वाले रेलकर्मियों एवं उनके परिवार वालो की भीड़ जुट गई।

जिसकी सूचना आरपीएफ को दी गई। आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर पंखे से लटके शव को उतारकर अपने कब्जे मे लेकर इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी। सूचना पाकर सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश एवं नगर थाना की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मृतक के घर वालो को दे दी गई है।

इस संदर्भ में मौजूद रेलकर्मियों ने बताया कि मृतक की अपनी पत्नी से हमेशा विवाद होते रहता था। सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा कि पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। जिसका हर विंदु पर जांच किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सबसे पहले आरपीएफ ने ही शव को पंखे के फंदा से उतारा है। उसके बाद हमे सूचना दी गयी।

 212 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *