अफ्रीका की रेल पटरियों पर दौड़ेगी सारण के मढ़ौरा मे बनी रेल इंजन

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में मढौरा रेल इंजन कारखाना में निर्मित रेल इंजन अगले वर्ष 2025 से दक्षिण अफ्रीका की रेल पटरियों पर दौड़ेगी। इसके लिए मढौरा लोकोमोटिव रेल कारखाना अपने उत्पादित इवोल्यूशन सीरीज़ के लोकोमोटिव इंजनों को 2025 से अफ्रीका को निर्यात करेगा।

खास यह कि यह परियोजना रणनीतिक महत्व की है, क्योंकि यह भारत को एक वैश्विक लोकोमोटिव निर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करती है। यह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण के तहत मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड पहलों के अनुरूप है।

इससे मढ़ौरा संयंत्र को वैश्विक स्तर पर स्टैंडर्ड-गेज लोकोमोटिव का निर्यात करने में भी मदद मिलेगी। साथ ही स्थानीय आपूर्तिकर्ता की पहुंच बढ़ेगी और दीर्घकालिक रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को लाभ होगा।

मढौरा में स्थापित रेल इंजन कारखाना अत्याधुनिक तकनीक से युक्त रेल इंजनों का उत्पादन कर रहा है। भारतीय रेलवे और वेबटेक का एक संयुक्त उद्यम, वेबटेक लोकोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड अफ्रीका को लोकोमोटिव (इंजन) का निर्यात करने के लिए अपने संयंत्र की क्षमता का विस्तार कर रहा है।

पहली बार यह संयंत्र एक वैश्विक ग्राहक को निर्यात के लिए लोकोमोटिव का निर्माण करेगा। यह संयंत्र वैश्विक ग्राहकों को इवोल्यूशन सीरीज ES43ACMI लोकोमोटिव की आपूर्ति करेगा। ES43ACMI एक लोकोमोटिव है, जिसमें 4,500 एचपी इवोल्यूशन सीरीज इंजन है, जो उच्च तापमान वाले वातावरण में ईंधन से जुड़ी सर्वश्रेष्ठ दक्षता और प्रदर्शन प्रदान करता है।

लगभग 650 लोकोमोटिव का कर चुका निर्माण, भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव बेड़े में शामिल

रेलवे मंत्रालय और वेबटेक के बीच सार्वजनिक-निजी भागीदारी की सफलता ने मढ़ौरा संयंत्र को विश्वस्तरीय वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित किया है, जो पूरे भारत से व्यापक स्थानीय आपूर्तिकर्ता आधार का उपयोग कर रहा है। अब तक लगभग 650 लोकोमोटिव का निर्माण किया गया है और भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव बेड़े में शामिल किया गया है। रेल मंत्रालय और वेबटेक संयंत्र की क्षमता एवं प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए सहयोग जारी रखने एवं इसे स्थायी व् दीर्घकालिक निर्यात उत्पादन कार्य के लिए तैयार किया गया है।

भारतीय रेलवे को दे रहा सालाना 100 लोकोमोटिव, 600 को रोजगार

उक्त संयंत्र ने राज्य में औद्योगिक गतिविधियों को भी काफी बढ़ावा दिया है। बिहार के मढ़ौरा में 70 एकड़ में फैला मढ़ौरा संयंत्र वर्ष 2018 में स्थापित किया गया था, ताकि भारतीय रेलवे के लिए 1,000 अत्याधुनिक लोकोमोटिव का स्वदेशी निर्माण किया जा सके। यह संयंत्र लगभग 600 मेहनतकश कामगारों को रोजगार देता है। यह भारतीय रेलवे को सालाना 100 लोकोमोटिव दे रहा है। इसने राज्य में औद्योगिक गतिविधियों को भी काफी बढ़ावा दिया है।

 110 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *