ओभरब्रीज निर्माण को ले रेलवे विकास एवं विस्तार मंच की सभा

ओभरब्रीज निर्माण को लेकर 20 जनवरी को पदयात्रा कर डीआरएम एवं डीएम को स्मार-पत्र सौंपा जाएगा-रेविमं

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर (Samastipur) स्थित भोला टाकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर ओभरब्रीज निर्माण शुरू करने की मांग को लेकर समस्तीपुर रेलवे विस्तार एवं विकास मंच के बैनर तले 17 जनवरी को टेम्पू-लाउडस्पीकर प्रचार समेत नुक्कड़ सभा करने एवं 20 जनवरी को 11 बजे से मुक्तापुर रेल गुमटी से सर्वदलीय पदयात्रा निकालकर डीआरएम एवं डीएम को प्रदर्शन के जरिये स्मार-पत्र सौंपा जाएगा।

इस आशय का निर्णय 26 दिसंबर को शहर के डीआरएम चौक स्थित यात्री शेड में रेलवे विकास एवं विस्तार मंच के बैनर तले आयोजित बैठक में लिया गया।

इस अवसर पर डीआरएम चौक पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता राजद नेता संजीव कुमार राय तथा संचालन माकपा के रधुनाथ राय ने की। यहां कांग्रेस के डोमन राय, राजद के राकेश कमार ठाकुर, राम विनोद पासवान, आदि।

भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राज कुमार चौधरी, वार्ड कमिश्नर सुखदेव सहनी, चीनी मिल मजदूर यूनियन के शशिभूषण शर्मा, रामजतन महतो, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता संतोष कुमार निराला, रामवली राय, मो. नौशाद आलम, शाहीद अहमद समेत अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए रेलवे विकास एवं विस्तार मंच के संयोजक शत्रुघ्न राय पंजी ने कहा कि रेल बजट से आवंटन के बावजूद भोला टाकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर ओभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उक्त रेल गुमटी (फाटक) बंद रहने से ताजपुर-समस्तीपुर मार्ग अमूमन जाम रहता है। ठीक इसी प्रकार मुक्तापुर रेल गुमटी बंद रहने से समस्तीपुर-दरभंगा सड़क मार्ग जाम रहता है। इससे आम-आवाम को सिर्फ आवागमन में परेशानी ही नहीं बल्कि जान-माल की हानि भी होती रही है।

बावजूद इसके रेल एवं जिला प्रशासन (District Administration) मौन है। इसके खिलाफ आंदोलन से सरकार एवं प्रशासन को जगाने की कोशिश की जाएगी। सर्वदलीय नेताओं ने उक्त आंदोलन में भाग लेकर सफल बनाने की अपील जिलेवासियों से की है।

 453 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *