पंचायत सेवक के खिलाफ आगामी 26 जनवरी को प्रखंड कार्यालय पर धरना

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह उत्तरी पंचायत में 16 जनवरी को पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित किया गया।

अध्यक्षता पंचायत के मुखिया मोहम्मद इम्तियाज अंसारी तथा संचालन पंचायत समिति सदस्य गौतम राम (Panchayat committee member Goutam Ram) ने की। बैठक में पंचायत सेवक के खिलाफ आगामी 26 जनवरी को बेरमो प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन देने का निर्णय लिया गया।

जारंगडीह उत्तरी पंचायत सचिवालय परिसर में आयोजित बैठक में उपस्थित तमाम प्रतिनिधियों ने एक स्वर में मुखिया और पंचायत समिति सदस्य को पंचायत सेवक के मन माने रवैया और कार्यशैली पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि ऐसे में पंचायत सेवक के रहते वे किस तरह से कार्य कर पाएंगे।

यह समझ से परे है। पंचायत के मुखिया ने तमाम प्रतिनिधियों की बातों पर गौर करने के बाद उन्होंने आगामी 26 जनवरी को प्रखंड कार्यालय में धरना पर बैठने का निर्णय लिया।

साथ ही वार्ड क्रमांक 3 में जो लगभग ढाई लाख का नाली का काम जो लाभुक के द्वारा लगभग एक लाख लगाकर किया गया है, जिसे पंचायत सेवक द्वारा रोक दिए जाने पर वार्ड सदस्य नूपुर देवी ने इसे मुखिया को गंभीरता पूर्वक ध्यान देने की बातें कहीं।

मौके पर मुखिया और पंचायत समिति सदस्य के अलावे उप मुखिया रोशन घासी, वार्ड सदस्या कमली देवी, नूपुर देवी, कंचन सिंह, ललित रजक, मोहम्मद नौशाद आदि मौजूद थे।

हालांकि इस बैठक से पूर्व वार्ड सदस्य मोहम्मद नौशाद द्वारा पंचायत सेवक के विरुद्ध लिए गए निर्णय के खिलाफ देखे गए। उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों के दबाव के आगे उन्हें झुकना पड़ा और वे पंचायत प्रतिनिधियों के निर्णय के समर्थन में आगे आए। पत्र की प्रति उपायुक्त बोकारो, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी, बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी को भी प्रेषित किया गया है।

 286 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *