स्टेशन रोड हाजीपुर स्थित होटलों में नहीं बंद हो रहा देह व्यापार का धंधा

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर रेलवे जंक्शन के सामने छोटे बड़े एक दर्जन से अधिक आवासीय होटल हैं। इन होटलों में आधे से अधिक होटल का धंधा सिर्फ देह व्यापार के धंधे से चल रहा है।

बताया जाता है कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन के सामने शिवाजी द्वार गेट पर कुछ महिलाएं ग्राहकों के इंतजार में हमेशा खड़ी देखी जाती है। ऐसी महिलाएं अपना पेट पालने के लिए मजबूरी में देह व्यापार का धंधा करती है। हाजीपुर के शिवाजी द्वार से अंदर गांधी आश्रम और अनवरपुर चौक आने-जाने वाले रहिवासियों के परिवार को इन सब के कारण कभी-कभी जिल्लत का भी सामना करना पड़ता है।

पुलिस के बड़े अधिकारियों को जब यहां के होटल के संबंध में शिकायत पहुंचती है तो स्थानीय थाने की पुलिस इन होटल पर छापामारी भी करती है और देह व्यापार के धंधे में लिप्त होटल संचालकों सहित ग्राहकों को गिरफ्तार कर भी ले जाती है।

बताया जाता है कि बीते 12 जून को भी सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में स्टेशन रोड के इन होटलों में पुलिस द्वारा जबरदस्त छापामारी की गई थी। उक्त छापामारी के दौरान लगभग दो दर्जन युवक-युवती को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें एक होटल मैनेजर भी शामिल था।

इस छापामारी के बाद इन होटलों में कुछ दिनों तक देह व्यापार का अवैध धंधा बंद सा हो गया था। धीरे-धीरे पुनः धंधा चलने लगा। स्थानीय रहिवासियों का कहना है कि होटल में चल रहे इस तरह के अवैध धंधा बिना स्थानीय पुलिस के सहयोग के संभव नहीं है। शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस मात्र खानापूर्ति का नाटक करती है।

ज्ञात हो कि बीते 9 अगस्त को बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का हाजीपुर में भी परीक्षा केंद्र था। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर 10 अगस्त को पुलिस द्वारा हाजीपुर स्टेशन रोड के सभी होटलों में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली।

सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए युवक और युवती अभ्यर्थी गण भी इन होटल में छापामारी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए, जिन्हें पुलिस ने पकड़ कर नगर थाना ले गईं। आज की छापामारी में इन होटल से एक दर्जन से अधिक युवक और युवती गिरफ्तार किए गये हैं, जिनमें अधिकांश सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी हैं।

आज की छापामारी के बाद स्थानीय होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है। छापामारी का नेतृत्व प्रशिक्षु आरक्षी उपाधीक्षक के नेतृत्व में नगर थाना और महिला थाना पुलिस द्वारा की गई।

 

 191 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *