परियोजना सेफ्टी टीम ने अधिकारियों के साथ किया माइंस का निरीक्षण

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना सेफ्टी टीम सदस्यों ने परियोजना के अधिकारियों के साथ 24 मार्च को माइंस का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम सेफ्टी सदस्यों का टीम माइंस के आउटसोर्सिंग कार्य स्थल पहुंचे। यहां कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ एवं जांच पड़ताल में आई कार्ड, पीएमई नहीं होना, सेफ्टी उपकरणों यथा जूता, टोपी की कमी एवं आठ के जगह बारह घंटे काम लेना आदि त्रुटियां पाई गई।

इसके बाद सेफ्टी सदस्यों की टीम रेलवे साइडिंग पहुंची। यहां समय-समय पर पानी छिड़काव नहीं होने की शिकायत यहां कार्यरत कर्मचारियों ने की।

निरीक्षण के पश्चात क्वायरी कैंटीन के निकट रेस्ट शेल्टर होम में खान प्रबंधक डीके सिन्हा की अध्यक्षता में सेफ्टी टीम की बैठक हुई, जिसमें उपरोक्त समस्याओं पर उत्पादन का वार्षिक लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मार्च माह के बाद पहल करवाने का आश्वासन दिया गया।

मौके पर निरीक्षण के दौरान प्रबंधन की ओर से खान प्रबंधक डीके सिन्हा, ऑपरेशन इंचार्ज नीरज कुमार सिंह, सेफ्टी प्रबंधक संतोष कुमार, जबकि सेफ्टी सदस्यों में सीटू के निजाम अंसारी, आदि।

इनमोसा के बैजनाथ नायक, भमसं के आरपी यादव, किसुन मंडल, एटक के शशिभूषण ओहदार, लक्ष्मण सिंह, आर के रंजू,
अजय रविदास, मो. रहीम, मो. अयूब, अजय कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

 124 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *