हिन्दू नववर्ष पर कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन में निकाली गई शोभायात्रा

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को विक्रम संवत् 2081 हिंदू नववर्ष के अवसर पर 9 अप्रैल को कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन के छात्राओं द्वारा शहर में शोभायात्रा निकाल कर हिन्दू नव वर्ष का स्वागत किया गया। इस शोभा यात्रा से पूरा शहर हिंदू नववर्ष के उत्साह में रंगा नजर आया।

बोकारो जिला के हद में फुसरो में निकाली गयी शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।शोभा यात्रा निकालकर विद्यालय के प्रधानाचार्य रणसुमन सिंह ने समस्त फुसरो वासियों को नववर्ष की शुभकामना दी। उन्होंने सब के विकास और निरोग रहने की कामना की।

उल्लेखनीय है कि भारतीय कैलेंडर के अनुसार नववर्ष का आगाज एक जनवरी से नहीं बल्कि चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवसंवत्सर आरंभ होता है, जो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अक्सर मार्च-अप्रैल माह में आता है। ज्योतिष गणना के अनुसार, हिन्दू नव वर्ष का पहला दिन जिस भी दिवस पर पड़ता है, पूरा साल उस ग्रह का स्वामित्व माना जाता है। हिंदू नववर्ष पूजा-पाठ के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है।

नगर भ्रमण सह प्रभात फेरी में 400 से अधिक छात्राएं और विद्यालय परिवार के गणमान्य शामिल हुए। उदघोष दल के साथ सभी छात्राओं ने हिंदू नववर्ष मंगलमय हो, विक्रम सम्वत अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम् का जयकारा लगाते हुए शोभायात्रा विद्यालय परिसर से आरंभ होकर फुसरो बाजार तथा नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए विद्यालय पहुंची।

मुख्य बाजार में कई स्थानों पर रहिवासियों ने प्रभात फेरी पर पुष्प वर्षा किया। प्रभात फेरी के बाद विद्यालय में वंदना सभा का आयोजन किया गया। वंदना सभा में सम्राट चंद्रगुप्त विक्रमादित्य को याद किया गया। विद्यालय में बहनों ने नव वर्ष के संदर्भ में कई प्रसंग को रखा।

कार्यक्रम में आचार्य मंतोष प्रसाद मुख्य वक्ता के रूप में हिंदू नव वर्ष के संदर्भों पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सचिव ने सारगर्भित शब्दों में हिंदू नव वर्ष एवं भारतीय संस्कृति पर अपना आशीर्वचन भैया बहनों को दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन आचार्या शैलबाला कुमारी ने किया। नव वर्ष कार्यक्रम मंच संचालन कक्षा दशम की बहन अनन्या सिंह एवं माही कुमारी ने किया।

नववर्ष कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधक्कारिणी समिति के सचिव धीरज कुमार पांडेय, कुमार गौरव, प्रचार प्रसार सह प्रमुख प्रीति प्रेरणा सिंह, प्रदीप कुमार महतो, संजू ठाकुर, ऋषिकेश तिवारी, नवनीत तिवारी, सुषमा कुमारी, जितेंद्र यादव, जय गोविंद प्रमाणिक, राहुल कुमार, दीपक कुमार, खुशबू कुमारी, नंदनी कुमारी, शैलेंद्र कुमार एवं शिव पूजन सहित सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।

 68 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *