प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। राज्य सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा कथित संवेदक के माध्यम से बोकारो जिला के हद में मायापुर-चांदो में सड़क काटकर पाइप लाइन बिछाया गया। बावजूद इसके अबतक उक्त सड़क की मरम्मति नहीं किये जाने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पर रहा है।
जानकारी के अनुसार जलापूर्ति योजना के तहत बीते कई वर्ष पूर्व चांदो पंचायत के खास चांदो गांव के लाभुकों को पीसीसी सड़क को काटकर जलापूर्ति कनेक्शन दिए जानें के बाद मुहल्ले की सड़कों को ज्यों का त्यों छोड़ दिए जाने से ग्रामीणों एवं राहगीरों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि नियमित जलापूर्ति नही किए जाने की भी शिकायत किया जा रहा है।
इस संबंध में चांदो राजपूत मुहल्ले के पूर्व पंसस कुलदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, संजय नायक, रामनाथ सिंह सहित दर्जनों रहिवासियों ने 18 मई को बताया कि पाईप बिछाने के दौरान काटी गई पीसीसी सड़कों को विभाग शीघ्र दुरुस्त करे।
इधर संबंधित कार्य के संवेदक की ओर से प्रतिनियुक्त साइड इंचार्ज विजय कुमार मंडल का कहना है कि कंजुमरों के घर पर जबतक नियमित जलापूर्ति की व्यवस्था को सुचारू नही कर लिया जाता, ऐसे में सड़कों को सुदृढ़ करना उचित नहीं होगा। साइड इंचार्ज के अनुसार बाद में विभाग द्वारा काटी गई सड़कों की मरम्मती अवश्य किया जाएगा।
138 total views, 1 views today