ढ़ोरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह समापन पर पुरस्कार वितरण

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र में 16 नवंबर को सतर्कता जागरूकता सप्ताह समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों अधिकारी, कर्मचारी, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि व् स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि भ्रष्टचार मुक्त भारत, विकसित भारत को हम सभी को प्रतिबद्ध होकर साकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिक भागीदारी के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने के लिए, यह जागरूकता हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

पुरस्कार वितरण के साथ ही जीएम अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारी संस्था द्वारा आयोजित किया जाता है, ताकि नई पीढ़ी में भ्रष्टाचार से लड़ने की ताकत पैदा हो सके। कहा कि जब तक छात्र-छात्राएं जागरूक नहीं होंगे, तब तक समाज से भ्रष्टाचार रूपी दानव का खात्मा नहीं होगा।

जीएम ने अपील करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अनुरोध है कि वे आयोग द्वारा परिचालित सत्यनिष्ठा की हृदय से प्रतिज्ञा लें। सभी नागरिक, जिनके साथ संगठन का संबंध है वैसे रहिवासियों को भी प्रतिज्ञा लेने का वे अनुरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने आसपास हो रहे भ्रष्टाचार का विरोध शुरू कर दे तो बड़ा बदलाव खुद आ जाएगा।

जीएम अग्रवाल ने कहा कि कोल इंडिया अध्यक्ष पीएम प्रसाद, सीसीएल सीएमडी डॉक्टर बी वीरा रेड्डी और सीवीओ पंकज कुमार के टीम के नेतृत्व में 3 महीना से सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। जिसका बीते 14 नवंबर को समापन हो गया। साथ ही कहा कि ढोरी एरिया में सीएमडी रेड्डी के नेतृत्व में चालू वित्तीय वर्ष 2023 -24 में कोयला उत्पादन लक्ष्य को हर हाल मे पूरा करेगा।

उन्होंने कहा कि बीएंडके प्रबंधन के काफी प्रयास के बावजूद अभी तक कारो चालू कराने मे नाकाम है। उन्होंने कहा कि ढ़ोरी मे दो कायाकल्प स्कूल लगभग बनकर तैयार है। बीएंडके मे तीन कायाकल्प स्कूल बनना था जो किसी कारणवश नही बन सका।

जानकारी के अनुसार इस वर्ष ढोरी क्षेत्र में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान सतर्कता शपथ, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता, सतर्कता जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक आयोजित की गयी थी। क्षेत्र के सभी परियोजना एवं इकाई में जागरूकता के लिए अभियान चलाया गया था।

महाप्रबंधक द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगता के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरित किया गया। कर्मचरियों और अधिकारियों के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डीएवी ढोरी, कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी, सदाफल बाल मंदिर सेंट्रल कॉलोनी के छात्र-छात्रा शामिल हुए। आयोजन की सफलता में जीएम अग्रवाल के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार एवं कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर आलम की सराहनीय भूमिका रही। धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक प्रबंधक माला कुमारी ने किया।

इस अवसर पर यूनियन नेता धीरज पांडेय, विनय कुमार सिंह, भीम महतो, कुंज बिहारी प्रसाद, जवाहरलाल यादव, अविनाश सिंह, कैलाश ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 87 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *