मांगों को लेकर प्रदर्शन करते प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों 

प्राइवेट स्कूल संगठनों ने विभिन्न मांगों को लेकर वर्चुअल सामुहिक उपवास सह धरना प्रदर्शन किया 

बगोदर/गिरिडीह। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्राइवेट स्कूल संगठनों के एलाइंस संगठन झारखंड इंडिपेंडेंट स्कूल एलाइंस रांची Jharkhand Independent school Elaine’s Ranchi) के तत्वाधान में रविवार को विभिन्न मांगों को वर्चुअल सामूहिक उपवास सह धरना का कार्यक्रम किया।जिसमें मांग हैं कि निजी विद्यालय के शिक्षकों को इस करोना काल के दौरान तेलंगाना सरकार के तर्ज पर राहत कोष अथवा जीवन भत्ता दिया जाए। करोना काल के दौरान करोना से मृत  शिक्षकों के परिवारों को आपदा प्रबंधन के तहत राहत कोष का भुगतान किया जाए। विद्यालयों द्वारा संचालित वाहनों के लिए गाड़ियों के लिए लिया गया ऋण के ब्याज में राहत दिया जाए।पानी, बिजली बिल और मकान किराया माफ कराया जाएं आदि शामिल हैं।वही प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन गिरिडीह के जिला सचिव दिनेश साहू कहा कि पिछले 15 महीनों से विद्यालय बंद होने के कारण शिक्षकों की आर्थिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय हो चुकी है, विद्यालय में फीस नहीं आ रहा है, शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो गया है। साथी ही गाड़ियों का किस्त, बिजली का बिल, मकान किराया इत्यादि विद्यालय प्रबंधकों का कमर तोड़ रहा है। ऐसे में इस करोना काल के दौरान सरकार हम निजी विद्यालय शिक्षकों के लिए राहत पैकेज अथवा जीवन भत्ता दिया जाय। इस दौरान नागेश्वर प्रसाद वर्मा, रंजीत सोनी, बासुदेव प्रसाद वर्मा, रोहित रंजन, अलौकिक कुमार सागर, मिथिलेश शर्मा ,मुन्ना साव, महेंद्र बर्मा, अशफाक अंसारी विनोद दास, उमेश कुमार शर्मा, आफताब अहमद, म जितेंद्र साव,रंजीत राणा, पवन कुमार वर्मा, हिमोन टुडू, जितेंद्र कुमार, पिंटू पांडे अनिल कुमार, उमेश बरनवाल, निरंजन कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र सेठ, दिगंबर जाधव अजहर अंसारी, अशोक साव, लोकनाथ प्रसाद समेत कई लोग शामिल थे।

 

 261 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *