प्रधान सचिव श्रम ने लोमा में श्रमिकों के द्वार कैंप का किया निरीक्षण

वैशाली जिले को बाल श्रम से मुक्त करने का निर्देश

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। बिहार के श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरविन्द कुमार चौधरी ने 17 मई को वैशाली जिला के हद में जंदाहा प्रखंड के लोमा पंचायत का दौरा किया।
जानकारी के अनुसार प्रधान सचिव श्रम ने उक्त पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोमा में आयोजित श्रम विभाग श्रमिकों के द्वार कैम्प का निरीक्षण किया। बिहार भ्रमण कार्यक्रम के तहत इस कैम्प का आयोजन किया गया था।

प्रधान सचिव ने जिला मुख्यालय स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हाजीपुर का भी निरीक्षण किया और पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने वैशाली जिले को बाल श्रम से मुक्त कराने का भी निर्देश दिया।

लोमा कैम्प में बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत निर्माण श्रमिकों के निबंधन एवं बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं से आम रहिवासियों को अवगत कराया गया। कैम्प में निबंधन हेतु 100 आवेदन प्राप्त हुआ, जिसे जांचोपरांत श्रमिकों का निबंधन कार्ड निर्गत किया जायेगा।

इस कैम्प में तिरहुत प्रमंडल मुजपफरपुर के उप श्रमायुक्त नीरज नयन, श्रम अधीक्षक वैशाली (हाजीपुर) सुजीत कुमार एवं राजीव कुमार रंजन, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी जन्दाहा रामलगन पासवान, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, भगवानपुर अंकित राज, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गोरौल एवं लगभग 250 श्रमिक उपस्थित रहे।

कैम्प निरीक्षण के उपरान्त श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरविन्द कुमार चौधरी ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हाजीपुर का निरीक्षण एवं श्रम संसाधन विभाग के सभी पक्षों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।

बैठक में सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हाजीपुर (वैशाली) के प्राचार्य को निर्देश दिया गया कि अप्रेंटिशिप अधिक से अधिक जानकारी का प्रचार प्रसार किया जाये।

साथ ही श्रम अधीक्षक वैशाली को निर्देश दिया गया कि रेलवे से भी समन्वय स्थापित कर तथा अधिक से अधिक धावा दल चलाकर वैशाली जिला को बाल श्रम से मुक्त किया जाये। नियोजन पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा कंपनी से सम्पर्क स्थापित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाये।

बैठक में नीरज नयन उप श्रमायुक्त तिरहुत प्रमण्डल मुजफ्फरपुर, सुजीत कुमार श्रम अधीक्षक वैशाली हाजीपुर, प्रभात चन्द्र प्रकाश प्राचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हाजीपुर (वैशाली), विश्वमोहन चौधरी प्राचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महुआ (वैशाली) एवं सुगन्धा प्राचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महनार (वैशाली) उपस्थित थे।

 102 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *