द पार्क होटल में आर्ट सेल इवेंट सह काव्य सम्मेलन को लेकर प्रेस वार्ता

एस. पी. सक्सेना/मुजफ्फरपुर (बिहार)। एनबीआई के तत्वावधान में एक दिवसीय आर्ट सेल इवेंट सह काव्य सम्मेलन का आयोजन आगामी एक सितंबर को मुजफ्फरपुर के पीएंडएम मॉल में किया गया है। जिसमें नॉर्थ बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट के बच्चों द्वारा विभिन्न माध्यमों से बनाई गई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी सह सेल किया जाएगा।

इस अवसर पर जल रंग, ऑयल कलर, एक्रेलिक एवं चारकोल से निर्मित पेंटिंग्स की प्रदर्शनी की जायेगी। इस आयोजन से संबंधित एक प्रेस वार्ता द पार्क होटल के सभागार में 26 अगस्त को आयोजित किया गया। प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के सदस्य के साथ-साथ आयोजन में आने वाले अतिथियों द्वारा संस्था के आगामी आयोजनों एंव योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

संस्था के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए संस्था के निदेशक आनंद कुमार ने इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित चित्रों की प्रदर्शनी के साथ-साथ कलाकारों द्वारा निर्मित कलाकृतियों को सेल करने की पहल यहां पहली बार की गई है।

इससे नवोदित कलाकारों को आर्थिक तथा रचनात्मक रूप से संबलता प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित पाराशर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ विजयेश कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर की धरती पर पहली बार कला के क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा। उन्होंने कहा कि कला ही आत्मिक शान्ति का माध्यम है।

शहर के जाने-माने साहित्यकार डॉ संजय पंकज ने कहा कि इस संस्था ने गुरु शिष्य परंपरा का सुंदर निर्वहन किया है। लगातार स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर यह संस्था बेहतर कार्य कर रही है। इस तरह के आयोजन का हम सभी समर्थन करते हैं।

अपनी वाणी से युवाओं को प्रेरित करते हुए अभीर फाउंडेशन के निदेशक रजनीश कुमार झा ने आगामी कार्यक्रम हेतु शुभकामनाओं के साथ- साथ प्रेरित भी किया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल फलक ने कहा कि इस संस्था का उद्देश्य विभिन्न विधाओं में काम करने वाले कलाकारों को उचित प्रशिक्षण देना, कला साहित्य का संवर्धन करना, स्थापित कलाकारों का सम्मान करना और नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करना है।

इसके अलावा मुजफ्फरपुर की युवा कवियित्री सविता राज, मशहूर गज़लगो, इतिहासकारा संगीता शाह, नारायण सेवा स्थली के सचिव रूपक कुमार, महाकाल सेवा दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी एवं डॉ सोनी ने भी अपने विचार रखें।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सोनी की सरस्वती वंदना से की गयी। मंच संचालन रमेश रत्नाकर ने किया। इस अवसर पर संस्थान से जुड़े कलाकारों में मनोरंजन कुमार, काजल मेहता, विनीता कुमारी, श्वेता कुमारी, पूजा ठाकुर, रोहित कुमार, तृषा सिंह, रिंकू कुमारी, ताशिफी फातिमा, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

 42 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *