भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें विषय पर प्रेस वार्ता सह संगोष्ठी

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 27 अक्टूबर को भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें विषय पर प्रेस वार्ता सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में उपस्थित पत्रकारों तथा सीसीएल अधिकारियों ने देश में फैले भ्रष्टाचार पर गहरी चिंता जाहिर की।

सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) डीके गुप्ता की अध्यक्षता में क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें विषय पर आयोजित प्रेस वार्ता सह संगोष्ठी में जीएम गुप्ता ने कहा कि हम सभी की जिम्मेवारी है कि वे जो भी काम करें, पारदर्शिता के साथ करें।

उन्होंने कहा कि विशेष कर भ्रष्टाचार का विरोध एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित पहल पर प्रेस की भूमिका अहम होती है। कहा कि प्रेस को प्रजातंत्र का चौथे स्तम्भ के रूप में पहचान के कारण पत्रकारों की इसमें भूमिका अहम हो जाता हैं। वे ज्यादा से ज्यादा इसका प्रचार-प्रसार करें, ताकि रहिवासियों में जागरूकता आये। जैसे-जैसे समाज में जागरूकता आएगी सुधार की गति बढ़ेगी एवं तभी समाज एवं राष्ट्र का विकास संभव है।

क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार दूर करने का हर व्यक्ति का प्रयास अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अच्छे नागरिक के कारण ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण संभव है। इसके लिए सबों को इस पर पहल करने की जरूरत है।

पत्रकार एकता मंच के अध्यक्ष जगदीश महतो मास्टर ने कहा कि भ्रष्टाचार का अर्थ भ्रष्ट आचरण अर्थात अपने कर्तव्यों का पालन न करना तथा अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए उल्टे-सीधे काम करना है।

उन्होंने कहा कि समाज मे भ्रष्टाचार की समस्या इतनी गहराई तक फैली है कि इसे उखाड़ फेंकने के लिए चुनावी दोषपूर्ण प्रणाली में सुधार व एक शिक्षित, ईमानदार व्यक्ति को प्रतिनिधि चुने। तभी एक अच्छे राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है। और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना संभव हैं।

संगोष्ठी में उपरोक्त के अलावा जगत प्रहरी के झारखंड-बिहार ब्यूरो प्रमुख एसपी सक्सेना, लाईव इलेवन के संपादक शमशेर आलम, पत्रकार विजय कुमार सिंह, दिलीप ठाकुर, जितेंद्र चौहान आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

मौके पर क्षेत्र के निगमित सामुदायिक विकास अधिकारी चंदन कुमार, सहायक प्रबंधक कार्मिक सूर्य प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी के अलावा पत्रकार वीरमणि पांडेय, साबिर अंसारी, साजेश गुप्ता, पवन कुमार, जगदीश भारती, नवीन कुमार सिन्हा, विश्वकर्मा भारती, अनिल शर्मा, अनिल वर्णवाल, मुकेश कुमार, संदीप कुमार तथा आसपास के दो दर्जन से अधिक प्रिंट एवं इलोक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अधिकारी चंदन कुमार ने की।

 

 102 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *