तैयारियां पूरी, चुनाव कराने मतदान दलों की रवानगी आज-डीईओ सह डीसी

बोकारो जिले में कुल 14 लाख 87 हजार 863 मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

जिला परिषद कांफ्रेंस हाल में डीईओ सह डीसी एवं एसपी की प्रेस वार्ता

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गिरिडीह तथा धनबाद संसदीय क्षेत्र में आगामी 25 मई को मतदान होगा। इसे लेकर 24 मई को सेक्टर 08 बी. स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल डिस्पैच सेंटर से मतदान दल रवाना होंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बोकारो जिले के गोमियां, बेरमो, बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग चार पंडाल बनाया गया है।

सभी पंडालों के आसपास ही संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग एवं कार्मिक कोषांग स्थापित किया गया है, ताकि कहीं कोई परेशानी नहीं हो।

उक्त बातें बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने 23 मई को कही। वे जिला परिषद कार्यालय स्थित कांफ्रेंस हाल में आहूत संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जाधव ने कहा कि बोकारो जिले के सभी 1581 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना होंगे। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 14,87,863 है। इसमें पुरूष मतदाता 7,68,377, महिला मतदाता 7,16,839, अन्य मतदाता 34 एवं सेवा मतदाता 2613 शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि बोकारो जिला में मतदान केंद्रों की कुल भवनों की संख्या 827 है। चुनाव के सफल संचालन को लेकर 25 जोनल मजिस्ट्रेट, 204 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 237 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिले में 7 यूनिक मतदान केंद्र, 8 पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र, 8 युवा मैंनेज़्ड मतदान केंद्र, 23 महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र एवं 37 पर्दानशी (महिला पी टू व पी थ्री) मतदान केंद्र बनाया गया है। वहीं, जिले के 40 ऐसे मतदान केंद्र है जो पी प्लस वन है।

डीईओ सह डीसी ने बताया कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर मतदान के समापन के निर्धारित समय के 48 घंटे पूर्व 23 मई को अपराह्न 5 बजे से बोकारो जिला के सम्पूर्ण भाग में शुष्क दिवस (ड्राई डे) घोषित किया गया है।

वहीं, राजनीतिक दल, राजनीतिक दलों के सदस्य चुनाव कार्यकलाप में शामिल है एवं निर्वाचन क्षेत्र के बाहर के है, अर्थात् इस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं है। ऐसे सभी व्यक्ति निर्वाचन क्षेत्र छोड़कर चले जायें, ताकि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो सके।

उन्होंने कहा कि वैसे मतदाता जिनके पास फोटो पहचान पत्र (ईपिक) नहीं है, मतदान दिवस के दिन 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से एक प्रमाण पत्र का उपयोग कर मतदान कर सकते है।

साथ ही, मतदान दिवस 25 मई को जिलान्तर्गत सभी कार्यालयों, संस्थानों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। बताया कि जिले में लगभग 12 हजार मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

डीईओ सह डीसी जाधव ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम, सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक मतदान केंद्र, सीसीएल अस्पताल आदि अलर्ट मोड में रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है।

सभी निजी अस्पतालों में कैशलेस ट्रीटमेंट को लेकर भी दिशा निर्देश दिया गया है। चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। मतदान कर्मियों को स्पेशल पैकेट एवं महिला मतदान कर्मियों को स्पेशल कीट बाक्स दिया जा रहा है। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी। कहा कि वेबकास्टिंग का 24 मई को ड्राई रन किया जाएगा।

मौके पर उलस पुलिस अधीक्षक (एसपी) पुज्य प्रकाश ने कहा कि मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है। पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों, केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्त की गई है। आमजन भयमुक्त माहौल में स्वतंत्र होकर मतदान करें। उन्होंने बताया कि लोकल इनपुट के अनुरूप सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मौके पर निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, वरीय पदाधिकारी सह एसी मो. मुमताज अंसारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

 77 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *