सोनपुर मंडल के दिघवारा व् भगवानपुर में 173 मल्टीपरपज स्टाल खोलने की तैयारी

सोनपुर में खुलेंगे पैलेस ऑन व्हील के तर्ज़ पर तीन रेल कोच रेस्टोरेंट

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे के हद में सोनपुर रेल मंडल ने अपने स्टेशनों के आसपास की खाली जमीनों का नए व्यवसायिक संभावनाओं को आकर्षित करने के लिए उपयोग में लाने के लिए कार्य शुरु कर दिया है। इससे क्षेत्र में रोज़गार के नए-नए साधन भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा रेल राजस्व की वृद्धि भी होगी।

इसके लिए सोनपुर मंडल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विवेक भूषण सूद के मार्गदर्शन एवं सीनियर डीसीएम रौशन कुमार के नेतृत्व में फील्ड लेवल बिज़नेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है।

सोनपुर मंडल के पीआरआई सुबोध कुमार ने 5 सितंबर को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इसमें अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की टीमें भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसी के परिपेक्ष्य में 5 सितम्बर को मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद की अध्यक्षता में सोनपुर खंड के एफएलबीडीयू की यहां डीआरएम कार्यालय सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में अमृत भारत स्टेशन योजना के रिटेल प्लान के तहत सोनपुर, दिघवारा एवं भगवानपुर स्टेशन परिसर में मल्टीपरपज स्टॉल/दुकान खोलने का प्रावधान किये जाने के लिए विचार विमर्श किया गया। जिसमें सोनपुर में 116, दिघवारा में 25 एवं भगवानपुर में 32 मल्टीपरपज छोटे-बड़े स्टोर खोले जाएंगे।

पीआरआई ने बताया कि इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 500 से अधिक बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा एवं यात्रियों को यात्रा के दौरान आवश्यक वस्तुयें भी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।

सोनपुर में तीन कोच रेस्टोरेंट महेश्वरी चौक, गज ग्राह चौक एवं रेल ग्राम में खोलने की भी संभावना

बताया गया कि बैठक में बरौनी रेल कोच रेस्टोरेंट से मिल रहे यात्रियों के पॉज़िटिव फीडबैक के उपरांत सोनपुर में तीन कोच रेस्टोरेंट महेश्वरी चौक, गज-ग्राह चौक एवं रेल ग्राम में खोलने की भी बात कही गई है।

ये सभी रेल कोच बरौनी कोच रेस्टोरेंट के मॉडल पर आधारित होंगे, जिसके तहत कोच रेस्टोरेंट में एलईडी स्क्रीन पर किचन में बन रहे खाना को यात्री लाइव देख सकेंगे. साथ ही रेलवे अधिकारी भी अपने कार्यालय से उसे लाइव देख सकते हैं।

ये सभी रेल कोच की डिज़ाइन पैलेस ऑन व्हील के तर्ज़ पर की जाएगी। इससे आमजन स्वादिष्ट भोजन और लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे। इसके लिए ई -ऑक्शन के माध्यम से जल्द ही टेंडर निकाले जाएंगे। बैठक में सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने सराय एवं नयागांव गुड्स शेड से पोल्ट्री फीड लोडिंग के लिए व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए निर्देश दिया।

 76 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *