पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में 66 से 71% तक मतदान

एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। बेरमो विधान सभा उप चुनाव के लिए 3 नवंबर को सम्पन्न मतदान के दौरान पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पंचायत क्षेत्र के 66 से 71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान कहीं से कोई मारपीट अथवा अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के सात बूथों में 4621 वोटरों में 3305 ने मतदान किया, जो कुल मतदाताओं का 71.52 प्रतिशत रहा।जबकि अंगवाली दक्षिणी पंचायत के पांच बूथों में 3246 मतदाताओं में 2476 ने मतदान किया,जो 76.27 प्रतिशत रहा। चलकरी उत्तरी पंचायत में 4708 में 3050 यानि मतदान का प्रतिशत 68 रहा। चलकरी दक्षिणी पंचायत में 3288 मतदाताओं में 2025 ने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 67 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार पिछरी उत्तरी पंचायत में 69 प्रतिशत एवं दक्षिणी पंचायत में 73 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
चलकरी उत्तरी पंचायत के सातों बूथ को मॉडल बूथ बनाया गया था। स्थानीय विद्यालय में स्थापित सभी बूथ सहित पुरे परिसर को भव्यता के साथ सजाया गया था। स्थानीय मुखिया निशा देवी ने पहला वोट देकर मतदान की शुरुआत की। पेटरवार के बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया ने इसके लिये मुखिया निशा देवी को सम्मानित किया। मौके पर बीडीओ के साथ जीपीओ दामोदर स्वरूप, पंसस भरतलाल, मुखिया प्रतिनिधि अकलेश्वर ठाकुर आदि मौजूद थे। सभी बूथों में लॉकडाउन के नियमो का पालन किये जाने के बावजूद उपस्थित बीएलओ के अनुसार वितरण के क्रम में ग्लब्स खतम हो गया। प्रशासन द्वारा मास्क नहीं उपलब्ध कराया गया था। मतदाताओं द्वारा ग्लब्स के प्रयोग के बाद मतदान परिसर के आसपास फेंकने के कारण परिसर में साफ-सफाई का अभाव रहा।
खास बात यह कि मतदाताओं द्वारा मास्क लगाना, गोल घेरे के अंदर रहना, दूरी बनाए रखना, केंद्र में सैनिटाइजर एवं थर्मल स्किनिंग का पालन करना आदि किया जा रहा था पर मतदान के दौरान अंगुली में चिन्ह लगाने की प्रक्रिया में कोई परिवर्तन नही। एक ही तीली में सबको चिन्ह लगाना लॉकडाउन के नियमो के विरुद्ध है। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने में मतदान कर्मियों सहित प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारीयों, सशस्त्र बल के जवान, सभी बीएलओ तथा सहिया सदस्यों की अहम भूमिका रही।
कार्यालय संवाददाता/

 199 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *