भयमुक्त वातावरण में होगा चुनाव, चाक – चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था-पुलिस प्रेक्षक
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला समाहरणालय सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न प्रत्याशियों एवं विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्ति पुलिस प्रेक्षक ने 3 नवंबर को बैठक की।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, निर्वाची पदाधिकारी गोमिया, निर्वाची पदाधिकारी बेरमो, निर्वाची पदाधिकारी चंदनकियारी, नोडल पदाधिकारी पोस्टल बैलेट आदि उपस्थित थे। मौके पर पुलिस प्रेक्षक सफीन अहमद के. ने सभी प्रत्याशियों एवं विभिन्न पार्टी प्रत्याशियों से कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशी स्वस्थ लोकतंत्र की परंपराओं का अनुशरण करते हुए भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में मतदाताओं को निष्पक्ष और स्वतंत्र परिवेश उपलब्ध करवाने में अपनी भी सकारात्मक भूमिका निभायेंगे।
कहा कि जिला प्रशासन इसे सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का समुचित सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की अनुमति लेने के लिए सभी उम्मीदवार ईसीआई के सुविधा ऐप का प्रयोग करेंगे।
पुलिस प्रेक्षक ने सभी प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं को सुझाव दिया कि वे धार्मिक भावनाओं से जुड़े किसी प्रकार के भड़काऊ भाषणों से पूरी तरह परहेज करें। पुलिस प्रशासन निर्वाचन कार्य संपन्न होने तक जिले में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखेगी।
कहा कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए सी-विजील एप का इस्तेमाल करें। पुलिस प्रेक्षक के समक्ष अपनी बात रखने को लेकर बोकारो परिसदन सभागार में पूर्वाह्न 9:30 बजे से पूर्वाह्न 10:30 बजे एवं अपराह्न 5.30 बजे से अपराह्न 7 बजे तक संपर्क करने की बात कही।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक बोकारो ने भी निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण बातों से पार्टी प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं को अवगत करवाया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची (वोटर इनफॉरमेशन स्लिप) का वितरण किया जा रहा है। क्षेत्र में बीएलओ को सहयोग करें। अगर किन्हीं को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप नहीं मिलता है तो वे डायल 1950 पर अपनी शिकायत करें। त्वरित कार्रवाई किया जाएगा।
69 total views, 1 views today