अवैध लॉटरी के खिलाफ पुलिस की बडी करवाई, एक धन्धेबाज गिरफ्तार

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर पुलिस (Bagodar police) ने अवैध ढंग से लॉटरी टिकट की बिक्री करने वाले एक धन्धे बाज को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में लॉटरी के टिकट बरामद हुई हैं।

इस संबंध में बगोदर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बगोदर बस पडाव बाजार स्थित अवैध ढंग से लॉटरी टिकट की बिक्री होती है। सुचना के सत्यापन हेतू बगोदर पुलिस बस पडाव पहुंची, तो सामने चबुतरे पर एक व्यक्ति को कुछ टिकट के साथ बैठा हुआ पाया।

जिससे पुछताछ करने पर अपना नाम विजय कुमार साव, जरमुने थाना बगोदर बताया। जिसे पुलिस ने विधिवत तालाशी लिया, तो उसके हाथ में डियर मार्का का एक बंडल टिकट तथा एक छोटा काले रंग का बैग में करीब 15 बैंडल अवैध लॉटरी टिकट, तीन हजार एक सौ दस रुपये नगद पाया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि इसके पश्चात लॉटरी बेचने से संबंध में पूछताछ किया तो उसके द्वारा बताया गया कि अनिल सोनी, भोला खान, संतोष, गुड्डू, राजेश, अजय एवं अप्पू सोनी के द्वारा बस स्टैंड में लॉटरी बेचा जाता है। आगे बताया कि लॉटरी के गोदाम हेतू अनिल सोनी के द्वारा सरिया रोड स्थित गुड़गुडिया टांड में एक भाड़े का मकान लिया है।

निशानदेही पर जाँच हेतू उक्त मकान में पुलिस (Police) पहुंची तो बडे पैमाने पर लॉटरी टिकट को जब्त किया गया। जिसमें पन्द्रह हजार लॉटरी टिकट, एक नोटबुक जिसमें बेस्ट प्राइस इच वन टीच वनि लिखा पाया गया। जिसके अन्दर बहुत सारे व्यक्ति का नाम लॉटरी बेचने से सबंधित उल्लेख किया हुआ है।

इसे लेकर बगोदर पुलिस ने राज्य सरकार (State Government) के लॉटरी अधिनियम का उल्लघंन करना तथा बगोदर के भोली भाली जनता को विश्वास मे लेकर गुमराह करके अपराधिक षडयंत्र रचकर ठगी करने तथा कम पैसा लगाकर करोडो की लॉटरी में फंसाने का लालच दिखाकर छलने में शामिल विजय कुमार साव को गिरिडीह जेल भेज दिया गया, जबकि अनिल सोनी, भोला खान, संतोष, गुड्डडु, राजेश, अमर, अजय, अप्पु सोनी एवं अन्य के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।

 209 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *