पुलिस ने घर में घुसकर ग्रामीणों पर चटकाई लाठी

पुलिस का अमानवीय चेहरा उजागर, बच्ची सहित महिला को लगी है चोट
एस.पी.सक्सेना/गिरिडीह (झारखंड)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में सरिया नगर पंचायत अंतर्गत ठाकुरबाड़ी टोला में बीते 6 जून की देर रात्रि सरिया पुलिस ने ग्रामीणों के घरों में घुसकर जमकर लाठियाँ चटकाएं। जिसका लिखित आवेदन ग्रामीणों ने 7 जून को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम को सौंपकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार 6 जून की रात लगभग 9 बजे सरिया थाना से तीन पुलिस वाले आरोपी अजित पंडित के घर पहुंचकर खोज-ख़बर करने लगी। उस समय आरोपी घर पर नही था। आरोपी के पिता सोमर पंडित द्वारा पुछे जाने के दौरान पुलिसवालो ने गाली गलौज और मार-पीट करने लगा। जब ग्रामीणों ने विरोध किया तब सरिया थाने से अन्य पुलिस को बुलवाया गया। उसके बाद सरिया पुलिस गांव के दर्जनों घरों में घुस कर मार पीट की। इस दौरान पुलिस की पिटाई से कई महिला एवं बच्ची को चोट लगी।
ग्रामीणों के अनुसार मामला दो बच्चों की आपसी लड़ाई से जुड़ा है। यह मामला इतना बढ़ गया कि उनके परिजन एक दूसरे से उलझ गए। इसे लेकर एक पक्ष द्वारा सरिया थाने में आवेदन दिया गया। जिसके आलोक में सरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और अभियुक्त को ढूंढने लगी। इसी बीच अभियुक्त के पिता सोमर पंडित(70) ने कहा कि अजित अभी घर मे नही है। इसी बीच पुलिस गाली गलौज व मार-पीट करने लगी। आस-पास के लोगों ने बाहर निकलकर इसका विरोध किया। लोगों को इकट्ठा देख सरिया थाना से अन्य पुलिस को बुलाई गई। उसके बाद सदल-बल सरिया प्रशासन पहुंची और अन्य लोगों के साथ-पीट करने लगी। इसे लेकर ग्रामीणो ने न्याय के लिये एसडीपीओ नौशाद आलम सहित पुलिस अधीक्षक गिरीडीह, पुलिस महानिदेशक, गृह सचिव झारखंड सरकार को आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में सरिया मध्य के जिप सदस्य सह आजसू नेता अनूप पांडेय ने कहा कि फोन के माध्यम से जानकारी मिली कि सरिया पुलिस द्वारा ठाकुरबाड़ी के ग्रामीणों को मारा गया है। उक्त स्थल पहुंचने पर कुछ लोगों ने वीडियो क्लिप दिखाया। इससे पता चलता है कि पुलिस घर मे घुस कर ग्रामीणों की बेवजह पिटाई की है। जिसमें कुछ महिला चोटिल भी हुई है। इस सबन्ध में डीएसपी से मिलकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच आपसी समन्वय बेहतर स्थापित हो जिससे आम-अवाम अपने परेशानियों को प्रसाशन के शमक्ष रख सके। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इस कांड में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

 228 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *