शहीद पप्पू प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण कर मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर 21 अक्टूबर को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में फुसरो स्थित राम रतन हाई स्कूल परिसर में शहीद पप्पू प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर शहीद पप्पू प्रसाद (Papu Prasad) के पिता भुनेश्वर प्रसाद, माता गीता देवी सहित आईटीबीपी के इंस्पेक्टर नथौली राम व जवानों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान शहीद पप्पू प्रसाद व इलाज के दौरान निधन हुए फुसरो के चिकिसक डॉ गणेश प्रसाद गुप्ता की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

मौके पर इंस्पेक्टर नथौली राम ने कहा कि आईटीबीपी द्वारा 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1961 में तिब्बत सीमा के आक्साई चीन पर चीनी सेना द्वारा हमला में 10 जवान शहीद हुए थे। तब से प्रत्येक वर्ष पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता आ रहा है।

यहां प्रतिमा अनावरण के उपरांत 40 वां वाहनी रांची से आये आईटीबीपी के जवानों की ओर से शहीद पप्पू प्रसाद के पिता भुनेश्वर प्रसाद व माता गीता देवी को शॉल ओढ़ाकर व फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।

पप्पू के पिता भुनेश्वर महतो ने कहा कि पप्पू बचपन से ही होनहार बच्चा था। उसे देश प्रेम व देश की सेवा करने का जुनून सवार था। वह हिम्मती व साहसी युवक था। ऐसे पुत्र पर हमें गर्व है। प्रधानाध्यापक मनोज साहनी ने कहा कि पप्पू प्रसाद राम रतन उच्च विद्यालय ढोरी में 1993 से 1995 तक शिक्षा प्राप्त किया था।

वे 17 नवंबर 2003 को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में तैनाती के दौरान उग्रवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। यह विद्यालय हमेशा ऐसे वीर छात्र को याद करेगी।

फुसरो युवा व्यवसायी संघ अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि आगामी 17 नवंबर को व्यवसायियों द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित कर शहीद पप्पू प्रसाद की शहादत दिवस मनाया जाएगा।

मौके पर बेरमो प्रमुख गिरजा देवी, आईबीटीपी के हवलदार गजेंद्र कुमार, अनिल गुप्ता, अनिल एक्का, शहीद पप्पू के भाई भोला प्रसाद सहित पूर्व पार्षद राधा देवी, संतोष श्रीवास्तव, पीटी टीचर अजीत कुमार सिंह फलक, संजय कुमार सिन्हा, विजय मिश्रा, मनेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।

 233 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *