जाम में फंसे न्यायालय कर्मी की पुलिस ने की पिटाई

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला (Vaishali District) मुख्यालय हाजीपुर से पटना लौट रहे न्यायालय कर्मी की महात्मा गांधी सेतू पर जाम में फंसे रहने के दौरान पुलिस कर्मियों को सड़क जाम हटाने का आग्रह करना भारी पड़ा। पुलिस कर्मियों ने उक्त न्यायालय कर्मी की जमकर पिटाई कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 30 अक्टूबर की देर शाम को जब सिविल कोर्ट हाजीपुर के न्यायालय कर्मी रविरंजन कुमार (Ravi ranjan Kumar) पटना लौटते समय महात्मा गांधी सेतु पर जाम में फंस जाने पर अपनी मोटर साइकिल जैसे ही साइड से निकालने लगे कि गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने उन्हें रोका।

इस बात को लेकर दोनों के बीच थोड़ा सा बाद-बिवाद हो गया। वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने आव देखा न ताव दे दनादन रवि रंजन कुमार पर लाठियों की बरसात कर दी। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये। घायल रविरंजन को ईलाज के लिये सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया।

घटना की सूचना के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी घटना की जांच में जुटे हैं। घायल न्यायालय कर्मी अपर जिला न्यायाधीश नवम के स्टोनो लिपिक बताये जा रहे हैं।

 554 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *