कवियों ने कहा शहरों की चकाचौंध में गावों को न भूलें

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। आईपीसी (IPC) के दूसरे अविरल कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय कवियों ने आवाहन किया कि शहरों की चकाचौंध में हम गांवों को न भूल जाएं, इसका प्रयास करते रहें। नरसिंह के. दुबे चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता साहित्यकार मधुराज मधु ने किया।

मिली जानकारी के अनुसार सम्मेलन के संयोजक मेडिकल कालेज (Coordinator Medical College)  के निदेशक डाॅ. ओमप्रकाश दुबे एवं कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष जयप्रकाश दुबे की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम का सराहनीय संचालन भी किया। प्रस्तावना आईपीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. परमिंदर पांडे ने प्रस्तुत की।

हर रस के कवियों को प्रोत्साहित करते हुए अपनी ओजपूर्ण शैली में कवि सम्मेलन का धाराप्रवाह संचालन राष्ट्रीय कवि राज बुंदेली ने किया। विशिष्ठ अतिथियों और श्रोताओं को एड. राजीव मिश्र , वर्षा सिंह, कमलेश पांडे डंक, संतोष पांडे, लाल बहादुर ‘कमल’ ,ब्रह्मदेव शुक्ल ‘मधुप’, राजकुमार वर्मा ‘आकाश’ आदि कवियों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष अतिथि पत्रकार नामदार राही, आदि।

उदयभान पांडे, डॉ. शिवनारायण दुबे, इंद्रजीत पाली, कृष्ण तिवारी, सुरेंद्र मिश्र ने भी सम्मेलन की लयबद्धता की प्रशंसा की। आभार प्रदर्शन मनोज झा ने किया। विशेष परिश्रम कृष्णा पांडे, रमेश यादव, बृजेश पांडे ने किया।

 400 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *