नववर्ष के स्वागत में बही काव्य धारा

सामयिक परिवेश बिहार अध्याय पर आयोजित काव्य गोष्ठी का प्रदर्शन

एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। सामाजिक, सांस्कृतिक व शैक्षिक सुधारों के लिए कृत संकल्पित तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु अग्रणी भूमिका निभाती सामयिक परिवेश बिहार अध्याय की ओर से वर्ष 2021 के अंतिम दिवस 31 दिसंबर को शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

जाते हुए वर्ष और आने वाले नववर्ष के स्वागत में इसे आयोजित किया गया था। भारत के विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध कवियों और कवयित्रियों ने अपने अद्भुत काव्य पाठ से जीवंत संदेश देते हुए शानदार महफिल सजा दिया।

इसमें प्रधान संपादक ममता मेहरोत्रा, सह संपादक संजीव कुमार मुकेश, राष्ट्रीय सलाहकार श्याम कुंवर भारती, राज्य प्रभारी प्रीतम कुमार झा, उप संपादक बिहार अध्याय रजनी प्रभा, राज्य सलाहकार बबिता सिंह, पूनम कुमारी यादव, मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन ठाकुर, विशिष्ट अतिथि संजय कुमार पंकज के साथ हीं अनेक काव्य मनीषियों ने अनमोल प्रस्तुति दी।

इनमें शामिल काव्य मनीषियों में श्वेता मिनी पटना, संगीता मिश्रा पटना, डॉक्टर आशा कुमारी पटना, रजनी प्रभा मुजफ्फरपुर, रंजना लता समस्तीपुर, बबिता सिंह हाजीपुर, चेतना सिंह, श्याम कुवँर भारती, प्रीतम कुमार झा महुआ (वैशाली), स्मृति कुमकुम पटना, आदि।

नरेश कुमार ‘निराला’ सुपौल, पूनम कुमारी महुआ(वैशाली), उदय शंकर चौधरी ‘नादान’ दरभंगा, डॉक्टर मीना कुमारी परिहार पटना, रीतु प्रज्ञा दरभंगा, के अलावा प्रतिभा जैन मध्यप्रदेश, इंदु उपाध्याय पटना, विनोद कुमार ‘हंसौडा’ भागलपुर, अन्नपूर्णा मालवीया प्रयागराज, नंदन मिश्र जहानाबाद, पंकज कुमार अमन गया, दीपांशु पांडेय उत्तराखण्ड के अलावे अन्य कवियों ने भाग लिया।

जानकारी देते हुए पत्रिका के राष्ट्रीय सलाहकार भारती ने बताया कि पत्रिका परिवार आने वाले समय में अपनी क्रियाकलापों में और तेजी लाते हुए विश्व पटल पर बहुत बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर चुकी है।

दिनों दिन इसके चाहने वालों की संख्या जिस तरह से बढ़ती जा रही है, वह दिन दूर नहीं जब हर ओर इसी की चर्चा होगी। अंत में धन्यवाद ज्ञापन रजनी प्रभा ने किया। कार्यक्रम का संचालन भी शानदार ढंग से उन्हीं के द्वारा किया गया।

 534 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *