सम सामयिक परिवेश असम अध्याय पर काव्य गोष्ठी का आयोजन

एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। सम सामायिक परिवेश साहित्यिक पत्रिका असम अध्याय का काव्य गोष्ठी बीते 22 दिसंबर को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम (Program) में “असम विशेषांक पत्रिका” का विमोचन असम के जाने-माने साहित्यकार मुख्य अतिथि बजरंग लाल केजरीवाल द्वारा किया गया।

ऑनलाइन इस कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संचालन मंडल की प्रधान संपादक राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा के आशीर्वचन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

अति विशिष्ट अतिथि, संपादक संजीव कुमार मुकेश, विशिष्ट अतिथि सह संपादक राष्ट्रीय सलाहकार श्याम कुंवर भारती, मुख्य अतिथि बजरंग लाल केजरीवाल ने अपने अपने उद्बोधन से गोष्ठी में रौनक ला दिया।

इस अवसर पर स्वागत गीत कलावती करवा असम इकाई प्रभारी द्वारा प्रस्तुत किया गया। मां सरस्वती की वंदना असम अध्याय के उप संपादक रंजना बिनानी द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन अर्चना जायसवाल असम राज्य सलाहकार व स्वाति जैसलमेरिया असम राज्य सलाहकार द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से किया गया। असम अध्याय तकनीति सलाहकार सुधीर श्रीवास्तव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

काव्य पाठ में पधारे सभी रचनाकारों ने “नव वर्ष का स्वागत” विषय पर अपनी शानदार रचनाएं प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। लगभग 20 रचनाकारों ने इस काव्य पाठ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उक्त जानकारी 23 दिसंबर को समसामयिक पत्रिका असम के उप संपादक रंजना बिनानी “काव्या” ने दी।

 134 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *