रेलवे क्लब डाल्टनगंज में कहानिका द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड के पलामू जिला के हद में रेलवे क्लब डाल्टनगंज में बीते 24 जनवरी की संध्या कहानिका हिंदी पत्रिका द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। पत्रिका की उप राज्य प्रभारी किरण राज के संचालन और प्रधान संपादक श्याम कुंवर भारती के संयोजन में यहां काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार काव्य गोष्ठी में लगभग 20 वरिष्ठ और युवा कवियों ने भाग लेकर एक से बढ़कर एक काव्य पाठ किया। जिसकी जोरदार तालियों से सबने स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रधान संपादक भारती को अंग वस्त्र, कलम और डायरी देकर स्वागत किया गया।बाकी सभी कवियो को डायरी और कलम देकर सम्मानित किया गया।सरस्वती वंदना कवियित्री ममता ने अपनी मधुर वाणी में प्रस्तुत कर शुरुआत किया। स्वागत गीत उदय झा ने गाया। यहां देवी गीत श्याम कुंवर भारती ने प्रस्तुत किया।

गोष्ठी में रामप्रवेश पंडित, उमेश पाठक रेनू, शायर एम जे अजहर, वरिष्ठ साजित्यकार हरिवंश प्रभात, मनीष नंदन मिश्र, अमल चक्र, कुमारी सृष्टि, जया लक्ष्मी, सरोज कुमार आजाद, मो. इस्तेखार, ममता झा, चंद्रकांत सिंह, रीना प्रेम दुबे, आनंद कुमार गुप्ता, अंजनी दूबे, धनजय पाठक, शायर इन्तेखवाब असर और श्याम कुंवर भारती ने ओज पूर्ण कविता और मधुर गजल पाठ किया। इस अवसर पर किरण राज ने बेहतरीन गजल पढ़ा। जिसकी भरपूर तारीफ की गई।अगला आयोजन कवि सम्मेलन किया जाएगा।

 65 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *