आत्म निर्भर नारी शक्ति से संवाद कार्यक्रम में पीएम ने किया संवाद

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) ने 12 अगस्त को आत्म – निर्भर नारी शक्ति से संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिय़ा।

जिसमें बोकारो जिला के सभी प्रखंडों में टीवी, स्मार्ट मोबाइल, टैबलेट आदि के माध्यम से झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की दीदीओं ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना।

इस कार्यक्रम में जिले के लगभग 13 हजार सखी मंडल की दीदीओं ने हिस्सा लिया। सभी ने प्रखंड कार्यालय, पंचायत भवन, ग्राम संगठन कार्यालय, सीएलएफ कार्यालय, समूह बैठक स्थल में उपस्थित होकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना में जिस प्रकार से हमारी बहनों ने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से देशवासियों की सेवा की वह अभूतपूर्व है।

मास्क और सेनेटाइज़र बनाना हो, ज़रूरतमंदों तक खाना पहुंचाना हो या जागरूकता का काम हो। हर प्रकार से सखी समूहों का योगदान अतुलनीय रहा है।

पीएम ने महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को वित्तीय सहायता जारी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने महिला एसएचजी को अधिक सहायता प्रदान की है। हमने महिलाओं के लिए बैंक खाते खोले और एसएचजी को गारंटी के बिना ऋण प्रदान किया।

उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष का यह समय नए लक्ष्य तय करने और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का है। सरकार लगातार वो माहौल, वो स्थितियां बना रही है जहां से सभी बहनें हमारे गांवों को समृद्धि और संपन्नता से जोड़ सकती हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में बने खिलौनों को भी सरकार बहुत प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए हर संभव मदद भी दी जा रही है। विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्रों की बहनें तो पारंपरिक रूप से इससे जुड़ी हुई हैं।

इसमें भी बहुत संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि आज देश को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त करने का अभी अभियान चल रहा है। इसमें सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की दोहरी भूमिका है। आपको सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर जागरूकता भी बढ़ानी है।

इसके विकल्प के लिए भी काम करना है। बोकारो जिले में इस कार्यक्रम का आयोजन जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक अनिता केरकेट्टा की देख-रेख में किया गया।

 174 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *