स्थापना दिवस पर सत्यलोक द्वारा जगह जगह वृक्षारोपण

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सामाजिक संस्था सत्यलोक की 20वी स्थापना दिवस उक्त संस्था के समर्पित सहयोगियों द्वारा मनाया गया। इस अवसर कर संस्था के द्वारा बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा, स्वांग आदि जगहों में अलग अलग फलदार और गैर फलदार पौधे लगाए गए। साथ हीं विद्यालय में अध्ययनरत बच्चो के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया।

ज्ञात हो कि, सत्यलोक – एक नई आशा’ जो बोकारो जिला के हद में गोमियां एवं कथारा स्थित एक समाजसेवी संस्था है। यह बीते 20 वर्षो से समाज सेवा के लिए कार्यरत है। पिछले 02 वर्ष से लगभग 250 गरीब बच्चों को नि:शुल्क, बेहतर और नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण शिक्षा देने का कार्य कर रही है। शिक्षा की यह पहल तीन विभिन्न स्थानों पर शुरू की गई है।

जिसमें हजारीबाग जिला (Hazaribag district) के हद में नरकी के अलावा बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के पिपराडीह और गांधीग्राम शामिल है। इन बच्चों को जीवन से जुड़ी हर पहलू का ज्ञान देकर उनके लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित कर, पिछड़े वर्गो को मुख्य समाज के बराबर में लाने के उद्देश्य से यह संस्था बीते 20 वर्षो से लगातार पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है।

सत्यलोक के स्थापना दिवस के मौके पर संस्था के अध्यक्ष मनोज महतो, आनंद निषाद, रवि रंजन, साहिल गुप्ता, अंकित सोनी, मनीष कुमार, चंदन, राहुल, शुबोध, अमन राज आदि मौजूद थे। इस अवसर पर सभी ने कथारा चार नंबर ओपी के समीप विद्यालय सहित अन्य जगहों पर लगभग तीन दर्जन फलदार एवं जीवनोपयोगी वृक्ष लगाए।

 119 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *